मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार हुए उत्सव कार्यक्रम में शामिल
जबलपुर। उत्तर मध्य विधानसभा के सेवक डॉ.अभिलाष पांडे ने स्वच्छता पहरी बहनों ,(सफाई कर्मचारी) एवं सामाजिक संगठनों की बहनों की उपस्थिति में रक्षाबंधन उत्सव मनाया।
उच्च शिक्षा मंत्री श्री इंदर परमार ने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार सनातन धर्म में बेहद खास माना जाता है। इस पर्व पर बहन भाई को राखी बांधती है और उसके लंबी उम्र की कामना करती है। बदले में भाई अपनी बहन को पूरे जीवन सुरक्षा का वादा करता है। इस दिन भाई अपनी बहन को तोहफा भी देते है। उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक अभिलाष पांडे द्वारा यह कार्यक्रम बड़ा ही अद्भुत है इस कार्यक्रम के लिए में अभिलाष को बधाई भी देता हूं तुम इसी तरह अपनी क्षेत्र की बहनों के आत्मसम्मान और रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहो ऐसी अभिलाषा करता हूं
विधायक अभिलाष पांडे ने कहा कि मैं अपनी बहनों की सुरक्षा का संकल्प करता हु और उनको विश्वास दिलाता हूं कि उनकी हर परिस्थिति में हमेशा रक्षा करुंगा
और हर बहनों को पौधा भेट कर एक पौधा मां के नाम लगाने के लिए आग्रह किया
इस रक्षाबंधन के पवित्र उत्सव में उत्तर मध्य क्षेत्र के सेवक डॉ.अभिलाष पांडे ने क्षेत्र में स्वच्छता के रूप में अपनी सेवा प्रदान कर रही है स्वच्छता पहरी बहनों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों की क्षेत्रीय बहनों के साथ रक्षाबंधन का उत्सव मनाया
रक्षाबंधन के उत्सव कार्यक्रम में लगभग 5000 की संख्या में अग्रवाल समाज की बहनों, साहू समाज की बहनों, यादव समाज की बहनों,कायस्थ परिवार की बहनों एवं अन्य -अन्य समाज जी बहनों ने भाई बहन के इस प्यार भरे उत्सव को उत्तर विधानसभा कार्यालय सेवा सदन में मनाया
रक्षाबंधन के इस पवित्र पवित्र उत्सव में कार्यक्रम में विधायक अभिलाष पांडे ने कहा कि रक्षा बंधन के इस पावन दिन पर प्रेम का धागा हमें भाई-बहन के बीच के शाश्वत बंधन और एक-दूसरे की रक्षा और देखभाल के महत्व की याद दिलाए। रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं! -“हमारा रिश्ता हंसी, झगड़े, रहस्य और अंतहीन प्यार का मिश्रण है। आइए रक्षा बंधन पर इस विशेष बंधन का जश्न मनाएं और साथ मिलकर और अधिक खूबसूरत यादें बनाएं।
इस दौरान स्वच्छता पहरी बहाने (सुरक्षा कर्मचारी) एवं अन्य सामाजिक संगठनों की बहने अखिल भारतीय ब्राह्मण महिला संगठन ब्राह्मण,विप्र नई शक्ति सेवा संगठन, मातेश्वरी समिति, ब्राह्मण मातृशक्ति,एक पहल जन मध्य भारत हिंदू राष्ट्र एकता, सेवा समिति, भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद , कविता ब्राह्मण महिला महासभा, अखिल भारतीय एकीकृत परिषद, समर्थ सेवा ग्रुप, राधा रानी ग्रुप अमर महासभा महिला जबलपुर, करनी सेना महिला, उड़ान ग्रुप, रेनबो क्लब ,राजपूताना हांडी ग्रुप,इनर व्हील आदि विभिन्न ग्रुपों की बहने उपस्थित रही।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।