सिवनी। आज शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी के प्रंगण में एनडीआरएफ दल भोपाल के द्वारा राष्ट्रीय आपदा चाहे वह प्राकृतिक आपदा हो या मानव ने निर्मित आपदा हो से कैसे हम स्वयं को, परिवार को और अन्य लोगों को बचा सकते हैं, इस संबंध में स्कूल में सेफ्टी प्रोग्राम आयोजित हुआ।
इस अवसर पर 11 एनडीआरएफ दल भोपाल में डी जी दयाराम मीणा एनडीआरफ मध्यप्रदेश, बी एस भाटी, जीवन सिंह, सोमपाल, भूपेंद्र सिंह, संतलाल सकपाल, रवि गोहे, टिपल दीपक एवं राम बर्मन ने उपस्थित विद्यालय परिवार के छात्राओं एवं स्टाफ को विभिन्न आपदा रूपी स्थिति से निपटने के तरीके बताएं।
एमके गौतम प्राचार्य ने बताया कि यह एनडीआरएफ टीम उत्तराखंड राज्य, जम्मू कश्मीर राज्य ऐसे कई पहाड़ी क्षेत्रों बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में असंख्य लोगों की जान बचाई है ।
इस एक दिवसीय कार्यशाला में बच्चों को बाढ़ से बचने के उपाय, प्रैक्टिकल मार्क ड्रिल की कार्यशाला लगाकर बताया गया। उपाय ,खेल के मैदान में खिलाड़ियों को आकस्मिक चोट या फैक्चर होने पर तत्काल प्राथमिक उपचार से संबंधित उपाय, किसी व्यक्ति को तत्काल लो ब्लड प्रेशर या हाई ब्लड प्रेशर होता है। ऐसी स्थिति में अटैक से बचने के उपाय, अचानक आए हुए भूकंप से बचने के उपाय, इन सरी आपदाओं से निपटने के तरीकों को प्रयोग तरीके से लगभग 1100 बच्चों के समक्ष प्रस्तुत करके बच्चों के बीच में से ही कुछ बच्चों को बुलाकर उन्हें बच्चों के द्वारा यह प्रैक्टिकल कार्य कर के पूर्ण विस्तार से अवगत कराया।
विदित होवे की एनडीआरएफ टीम भोपाल के जीवन सिंह द्वारा ब्लड को नियंत्रित करने के उपाय, शरीर में चलने वाली पल्स रेट, सीपीआर की पूरी पद्धति एफ बी ए की पूरी पद्धति, आवश्यक दुर्घटनाओं में कम संसाधन में तैयार किए हुए स्ट्रक्चर निर्मित करने के उपाय, फ्लोटिंग डिवाइस एवं भूकंप से आने वाली विपदा से निपटने के तरीके तथा नाग जो जहरीले होते हैं उनसे निपटने के तरीके के संबंध में विस्तार से अवगत कराया।
इस पूरे स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम कार्यक्रम को बच्चों ने बड़ी लगन एवं उत्साह से बचाव के उपाय को तत्काल प्रयोग भी किया और उनके मन में आने वाले प्रश्न का भी निदान प्राप्त किया। इस अवसर पर महामाया वार्ड पार्षद राम कुमारी वरमैया मैडम, संस्था प्रमुख महेश कुमार गौतम, शंकर मखीजा, जिला होमगार्ड नगर सेवा से धनेंद्र रंगने उप निरीक्षक, आनंद कुमार कौशल सहायक निरीक्षक एवं उनका संपूर्ण स्टाफ भी उपस्थित रहा।
स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम कार्यशाला में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी, मिशन बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं मॉडर्न हायर सेकेंडरी स्कूल के एन सी सी कैडेट्स व उनके अधिकारियों में अनिल सिंह राजपूत, लक्ष्मण पतले, मनोज यादव , एनसीसी ऑफिसर्स भी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में एस सी सिंह, देवेंद्र ठाकुर व्यायाम निर्देशक, नेत्रपाल दुबे, विजय सिंह ठाकुर, अनिल सिंह राजपूत, एलजी चौधरी, राम ठाकुर, शरद कुमार मिश्रा, ओपी शर्मा, ओपी अग्रवाल, अरविंद श्रीवास्तव, श्रीमती स्मृति ब्रह्में एवं संपूर्ण विद्यालय परिवार का योगदान रहा। मंच संचालन व्यवस्था एनपी दुबे के द्वारा की गई।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।