सिवनी। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी में शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी के निर्देशानुसार नवीन शिक्षा नीति 2020 के परिपेक्ष में प्रौद्योगिकी का उपयोग और आनंदमय शिक्षण विषय पर विकासखंड स्तरीय शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इस शिक्षक संगोष्ठी के प्रारंभ में मां सरस्वती की प्रतिमा पर अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
एम के गौतम ने बताया कि उक्त संगोष्ठी में प्रतिभागी के रूप में संत कुमार तिवारी, बृज किशोर शर्मा, वरुण कुमार सनोदिया, श्याम सुंदर मालवीय, दिलीप सिंह कतरे शिक्षक सम्मिलित रहे।
शिक्षक संगोष्ठी की चयन समिति में विकासखंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र श्याम, महेश कुमार गौतम प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी, श्रीमती रश्मि गौर प्राचार्य महात्मा गांधी हाई स्कूल सिवनी रमेश कुमार श्रीवास्तव जातक सेवानिवृत शिक्षक एवं विजय कुमार शुक्ला सेवानिवृत शिक्षक सम्मिलित रहे ।
इस संगोष्ठी में प्रत्येक प्रतिभागी को विषय पर 10 मिनट बोलने का अवसर दिया गया। चयन समिति के निर्णय अनुसार क्रमशः प्रथम बृज किशोर शर्मा, द्वितीय संत कुमार तिवारी एवं तृतीय स्थान पर दिलीप सिंह कतरे रहे ।
उपस्थित अतिथियों ने इस अवसर पर सारगर्भित उद्बोधन दिया।
एमके गौतम प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में नई शिक्षण पद्धतियों में विद्यार्थियों को इस तरह की गुणात्मक शिक्षा देने की व्यवस्था के संदर्भ में कि वह कला, विज्ञान, इंजीनियरिंग, गणित , प्रौद्योगिकी की आदि सभी को वह सीख सकें।
इस अवसर पर गौतम ने एक बैलगाड़ी का उदाहरण देकर बताया कि बैलगाड़ी के निर्माण में जिस तरह से कला, विज्ञान, इंजीनियरिंग व गणित सभी विषयों का समावेश रहता है, जैसे _ बैलगाड़ी की डिजाइन करना, कला प्रदर्शित करना, विभिन्न प्रकार के साइज और नाप ,विज्ञान ,गणित और इंजीनियरिंग में ही समावेश होता है।
ज्ञात हुए कि आगामी तिथि मे इस विकासखंड से चयनित होने वाले शिक्षक जिला स्तरीय शिक्षक संगोष्ठी में विकासखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। अंत में समस्त उपस्थित अतिथियों ने शिक्षक संगोष्ठी विषय पर अपने उदगार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में व्यायाम निर्देश देवेंद्र सिंह ठाकुर, ओम शिवे का योगदान रहा। आभार प्रदर्शन एवं कार्यक्रम का संचालन ओपी शर्मा उच्च माध्यमिक शिक्षक के द्वारा किया गया।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।