बगदारी घाट से जगह जगह हुआ कावंडियो का स्वागत
सिवनी/घंसौर। सावन का महीना चल रहा है इस समय भक्त अलग अलग तरह से भोलेनाथ की आराधना में लगे है। सावन महीने मे कांवड़ यात्रा का विशेष महत्व बताया गया है। जगह जगह से कावंड यात्रा निकाली जा रही है इसी क्रम में सावन माह सोमवार को मेहता क्षेत्रवासियों ने कावंड यात्रा का आयोजन किया गया। सुबह 8 बजे मेहता से 30 किलोमीटर दूर नर्मदा नदी के तट बगदरी घाट पर कावंडियों का जमावड़ा लग गया नर्मदा पूजन के बाद बड़ी तादात में शामिल कावंडियो ने अपने अपने कावंड मे जल भरकर यात्रा प्रारंभ किया। हर एक ने अपनी कावंड को सुंदर ढंग से सजाया था कांधे पर कावंड लेकर पैदल चल रहे कावंडियो जयकारे लगाते उत्साह नजर आए। रास्ते में कावंडियो का जगह जगह स्वागत किया गया एवम भंडारे का आयोजन भी किया गया और ॐ नमः शिवाय के नारे लगाते हुए डीजे गाजे बाजे के साथ कावंडिया शाम को मेहता पहुंच गए और तत्पश्चात भगवान शिव के मंदिर , ओर नीम वाले दादा के स्थान पर पूजन अर्चन , जलाभिसेक ओर महाआरती की गई । इस कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन और घंसौर एसडीएम घंसौर ,तहसीलदार एवम सभी प्रशासनिक अमला शामिल हुआ।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।