धर्म मध्य प्रदेश सिवनी

श्री पारसनाथ मोक्ष कल्याणक महोत्सव पर दो दिवसीय कार्यक्रम

श्रावण शुक्ल 7 गये स्वर्णभद्र के कूट शिवपुर पाया पार्श्व ने कर्म गये सब छूट

सिवनी।  रविवार को गगनचुम्बी शिखरो से युक्त जिनालय व इतिहासिक रजत जिनेन्द्र अश्व रथ जैसी अनमोल विरासत के लिए विश्व प्रसिद्ध मध्य प्रदेश की इतिहासिक धर्म नगरी सिवनी मे जैन धर्म के 23 वे तीर्थंकर घोर उपसर्ग विजेता भगवान पार्श्वनाथ जी के मोक्ष कल्याणक (मोक्ष सप्तमी) महापर्व के अवसर पर सुबह:- 7:30 बजे से नगर के मूलनायक महाअतिशयकारी बड़े बाबा भगवान पार्श्वनाथ जी की मूलनायक प्रतिमा व 1000 वर्ष से अधिक प्राचीन प्रतिमा जी का भव्य महामस्तिकाभिषेक व शांतिधारा व निर्वाण लाड़ू का आयोजन किया गया । जिसमे सौभाग्यशाली परिवार द्वारा अपार जनसमुदाय की उपस्थिति मे प्रभु के समक्ष निर्वाण लाड़ू अर्पित किया गया।

मूलनायक प्रतिमा की शांतिधारा पुण्यार्जक परिवार
प्रथम कलश:- श्री सुरेश जैन( राजश्री ) परिवार को प्राप्त हुआ। दूसरा कलश:- श्री नीलेंद्र जैन( विद्या श्री कलेक्शन परिवार) छपारा को प्राप्त हुआ।
प्राचीन प्रतिमा की शांतिधारा परिवार
प्रथम कलश:- श्री शरद जैन( थानीसाव परिवार) सिवनी को प्राप्त हुआ। दूसरा कलश:- श्री विवेक जैन( बाझल परिवार) सिवनी को प्राप्त हुआ।

निर्वाण लाड़ू अर्पण परिवार
प्रथम लाड़ू अर्पण करता परिवार:- श्री दिगम्बर जैन पंचायत कमेटी के अध्यक्ष श्री पवन जी जैन( दिवाकर परिवार) को प्राप्त हुआ।
प्रभु के मुख्य स्थल – जन्म स्थान:- काशी बनारस( उ.प्र)
मोक्ष स्थान:- शाश्वत सिध्द क्षेत्र सम्मेद शिखर जी की स्वर्णभद्रकूट प्रभु के मुख्य अतिशयक्षेत्र
नैनागिरि, सिवनी, पुष्पगिरि,मक्सी पारसनाथ, चौक मंदिर भोपाल, शिरपुर मुक्तागिर, कचनेर, बिजोलिया पारसनाथ, अहिक्षेत्र पारसनाथ

भगवान के मोक्ष कल्याणक पर स्टेशनरी व बिस्कुट वितरण समारोह – भगवान पार्श्वनाथ मोक्ष कल्याणक (मोक्ष सप्तमी ) महापर्व की सानंद संपन्नता के अवसर पर दिनांक:- 12 अगस्त 2024 को दोपहर:- 3:00 बजे से मध्य प्रदेश की धर्म नगरी सिवनी के प्रतिष्ठित व्रती श्रावक पारस बुक डिपो के संचालक श्री संजय जैन के श्री दिगम्बर जैन आदिनाथ गृह चैत्यालय परिवार के तत्वावधान मे श्री दिगम्बर जैन पंचायत कमेटी के अध्यक्ष श्री पवन जी दिवाकर सदस्य श्री संदीप बाझल जी व श्री मनीष जैन के सहयोग से नगर के मिलन चौक विश्वकर्मा मंदिर के समीप स्थित प्राथमिक विद्यालय श्री सनराइज पब्लिक स्कूल मे अध्यन करने वाले गरीब विद्यार्थी को स्टेशनरी व बिस्कुट का वितरण किया गया।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *