Breaking
15 Jan 2026, Thu

सिवनी में एम.डी. पावडर ड्रग्स की तस्करी करते दो गिरफ्तार

सूखा नशे पर कोतवाली पुलिस सख्त

सिवनी। नशा युवा पीढ़ी के लिये न केवल स्वास्थ्य की दृष्टि से खतरनाक है बल्कि नशा करने वाला व्यक्ति परिवार के लिये बोझ स्वरूप हो जाता है उसकी समाज एवं राष्ट्र के लिये उपादेयता शून्य हो जाती है। वह नशे से अपराध की ओर अग्रसर हो जाता है तथा शांतिपूर्ण समाज के लिये अभिशाप बन जाता है।

सिवनी शहर में विगत कई दिनों से सामाजिक संस्थाओं एवं बुध्दिजीवी लोगों के व्दारा बारापत्थर क्षेत्र मे लगातार सफेद पावडर की सुगबुगाहट मिल रही थी जिससे युवा पीढ़ी एवं स्कूली छात्रों के इसकी चपेट में आने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी।

जो  पुलिस अधीक्षक  सुनील कुमार मेहता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  गुरूप्रसाद शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती पूजा पांडे के द्वारा नशे के कारोबार पर कार्यवाही हेतु सख्त है जो कोतवाली पुलिस के व्दारा पूर्व में ड्रग्स, गांजा एवं अवैध शराब पर कई बड़ी कार्यवाहियां की जाती रही है इसी कार्यवाही की अनुक्रम में दिनांक 28/07/24 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि काली चौक से सूफी नगर रोड मीनाक्षी एकेडमी के पास सिवनी में दो व्यक्ति मादक पदार्थ एम.डी. पावडर अपने पास रखे है जो थाना कोतवाली स्टाफ व्दारा घेराबंदी कर दबिश देकर रेड कार्यवाही की गई जो 2 आरोपी अवैध मादक पदार्थ एम.डी. पावडर लिये पकड़ा गया जिससे 2.58 ग्राम एम.डी. पावडर को जप्त किया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुध्द 8/22 एन.डी.पी.एस.एक्ट का अपराध पंजीबद्व कर विधिवत् कार्यवाही की गई एवं एम.डी. पावडर के अन्य स्रोतों का भी पता किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि दोनों आरोपीगणों के विरुध्द पूर्व से सट्टा, मारपीट जैसे अपराध पंजीबध्द है।

नाम आरोपीगण :- मनीष बघेल पिता राम मिलन बघेल उम्र 28 वर्ष निवासी डी.पी. चतुर्वेदी कलेज के पास सी.व्ही. रमन वार्ड सिवनी, हर्षिल बघेल पिता जयनारायण बघेल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बींझावाडा थाना डूंडासिवनी

जप्ती :- 1. 02.58 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एम. डी. पावडर कीमती करीबन 7,500,  बिना नम्बर की सुजुकी कम्पनी की स्कूटी, 3400 रूपये नगदी, दो एंड्राइड मोबाइल

सरहनीय कार्य :- थाना प्रभारी कोतवाली श्री सतीश तिवारी, उ.नि. राहुल ककोड़िया, प्र.आर. 406 राम अवतार डेहरिया, प्र.आर. 339 मुकेश विश्वकर्मा, आरक्षक 134 अमित रघुवंशी, 262 नीतेश राजपूत, 28 प्रतीक बघेल, 247 इरफान खान एवं 624 विक्रम देशमुख।

अपील-   पुलिस अधीक्षक  सिवनी व्दारा सिवनी नगरवासियों से अपील की गई है कि शहर में चल रहे सफेद पावडर के व्यापार एवं इससे जुड़े लोगों के संबंध में पुलिस को गोपनीय रूप से सूचना देवें।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *