सिवनी। कुरई से लगभग 7 किलोमीटर दूर गांव पिपरिया के समीप गांव रामली खैर घाट निवासी एक ग्रामीण पर बाघ ने हमला बोल दिया जिसके चलते ग्रामीण की मौत हो गई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव रमली खैर घाट निवासी गोवर्धन गांव की मवेशी समेत अपने स्वयं के बैल को चराने के लिए गांव से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर जंगल की ओर गया था। जहां शुक्रवार को दोपहर लगभग 3 बजे बैल पर हमला बोल दिया। वही बैल को बचाने के लिए पशु मालिक गोवर्धन जब वहां पहुंचा तो बाघ ने पशु मालिक पर हमला बोल दिया। जख्मी हालत में बैल पशु मालिक के घर पहुंचा तो परिजन जख्मी बेल को देखा व समय से पहले बैल को घर आया देख चिंतित हो उठे। परिजन जंगल की ओर दौड़े जहां उन्हें पशु मालिक का शव नजर आया। यह घटना देख वे हदप्रभ रह गए।

खवासा सामान्य वन परिक्षेत्र के रेडी बीट कक्ष क्रमांक 356 में गोवर्धन पटले पिता ताराचन्द पटले उम्र लगभग 57 वर्ष निवासी रमली खैरघाट जो अपनी मवेशी चराने को गया था।
गांव के सभी मवेशी घर बापिस आ गए। गोवर्धन के गांव नही लौटने पर ग्रामीण परेशान हुए। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग के अधिकारी को सूचना देने पर खवासा सामान्य वन परिक्षेत्र अधिकारी घनश्याम चतुर्वेदी स्टाफ सहित ग्रामीणों के साथ रेड्डी बीट के कक्ष क्रमांक 356 पर पहुंचे। जहां पर बाघ के हमले से गोवर्धन पटले की मौत हो चुकी थी। परिजनों ने बताया कि गोवर्धन के दो पुत्र हैं। जिसमें एक पुत्र संविदा कर्मी के तहत कहीं कार्य कर रहा है। तो एक पुत्र गांव में रहकर खेती करता है। गरीब परिवार के ऊपर कोई इस प्रकार की घटना से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।
इनका कहना है कि- जानकारी मिलने पर ग्रामीणों के साथ जाकर देखा तो बाघ के हमले से मौत हो चुकी थी। जिनको लेकर जंगल से अभी आ रहे हैं पोस्टमार्टम होने के बाद सहयोग राशि दी जाएगी। घनश्याम चतुर्वेदी खवासा सामान्य वन पर क्षेत्र अधिकारी।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।