देश मध्य प्रदेश शिक्षा सिवनी

प्रतिनियुक्ति में कार्यरत जनशिक्षकों को उच्च पद प्रभार की काउंसलिंग में किया गया आपत्र घोषित

सिवनी। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सिवनी में सोमवार को माध्यमिक शिक्षक से उच्च माध्यमिक शिक्षक पद हेतु उच्च पद प्रभार के लिए काउंसलिंग आयोजित करवाई गई। जिसमें वरिष्ठता सूची अनुसार पात्र माध्यमिक शिक्षकों को आमंत्रित किया गया। परंतु वरिष्ठता सूची में शामिल जनशिक्षक के पद पर प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत माध्यमिक शिक्षक का कम आने पर उन्हें यह कहकर आपात्र कर दिया गया कि जेडी कार्यालय से मौखिक निर्देश प्राप्त हुए हैं की प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत माध्यमिक शिक्षकों को उच्च पद प्रभार की काउंसलिंग में शामिल न किया जाए।

दिए गए मौखिक निर्देश से बहुत सारे जनशिक्षक अपात्र हो गए जिस पर जिला जनशिक्षक संघ एवं राज्य अध्यापक संघ ने विरोध किया। आक्रोशित जन शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी को काउंसलिंग में शामिल करवाने के लिए आवेदन दिया। साथ ही इससे पहले आयोजित उच्च पद प्रभार की काउंसलिंग में बीएसी , एपीसी, बीआरसी पद पर रहे प्रति नियुक्ति पर कार्यरत शिक्षकों को शामिल किया गया था आज इस प्रकार प्रतिनियुक्ति में कार्य करने वाले शिक्षकों को शामिल न किया जाना एक प्रकार से अन्याय पूर्ण रवैया प्रतीत होता है ।

आपको बता दें कि बहुत सारे माध्यमिक शिक्षकों द्वारा यह भी आरोप लगाया है कि जो वरिष्ठता सूची जारी की गई थी वह सही नहीं है कनिष्ठ माध्यमिक शिक्षकों को वरिष्ठ एवं वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षको को कनिष्ठ बना दिया गया है सभी ने आवेदन देकर वरिष्ठता सूची दुरुस्त कराने का निवेदन किया तथा पुनः आज की काउंसलिंग प्रक्रिया को आयोजित करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी महोदय से आवेदन दिया ।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *