सिवनी/ धनोरा। आचार्य भगवन श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के परोक्ष आशीष से एवं विद्या शिरोमणि आचार्य भगवन श्री 108 समयसागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से आर्यिका मां श्री 105 निष्काम मति माताजी, आर्यिका मां श्री 105 विरत मति माताजी, आर्यिका मां श्री 105 उपशम मति माताजी, त्रय आर्यिका मां श्री का मंगल चातुर्मास धर्म नगरी धनौरा में होने जा रहा है ।
कलश स्थापना समारोह
दिनांक – 26 जुलाई 2024
स्थान :-जैन मंदिर , धनौरा ( जिला- सिवनी) म.प्र.
समय – दोपहर 1:00 बजे से मंगलमय मंगल कलशो की स्थापना बोली के माध्यम से होगी ।
प्रथम कलश – आ.श्री शांति सागर जी कलश, द्वितीय कलश –आ.श्री ज्ञानसागर जी कलश, तृतीय कलश – आ.श्री विद्यासागर जी कलश, चतुर्थ कलश – आ.श्री समयसागर जी कलश, पंचम कलश– श्री जिनआगम कलश, निम्न कलश निश्चित राशि के रहेंगे।
प्रभावना कलश – निश्चित राशि 11100/–, भक्ति कलश – निश्चित राशि 5100/–, प्रभावना कलश एवं भक्ति कलश में अपने नाम देकर अपना कलश सुनिश्चित कराएं ।
निवेदक – सकल दिगम्बर जैन समाज, साधु सेवा एवं समन्वय समिति धनौरा । 7000665968, 9584200173, 9424363105, 8770974175
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।