सिवनी। जिले भर में हुई बारिश के बाद जब बारिश थमी तो अनेक जगह फसल को हुई जबरदस्त नुकसानी का दृश्य सामने आया जिसे देखकर किसान सन्न है। वही उनका खासा नुकसान हुआ है। वहीं बीते तीन दिनों से जिले भर में हुई मूसलाधार बारिश से कई गांव के कच्चे घर भी धराशाई हो गए। वहीं नदी, नालों के किनारे के खेतों में लगी मक्के की फसल जहां बर्बाद हुई वहीं धान की फसल को भी खासा नुकसान हुआ है। धान की फसल के लिए पानी का होना जरूरी है लेकिन अत्यधिक तेज बहाव के चलते खेतों से मिट्टी पत्थर के बह जाने से खेत व बंधिया में लगी फसल धान की फसल को भी अपने साथ बाहर ले गई।
विकासखंड घंसौर के अंतर्गत गांव ग्वारी निवासी किसान राधेश्याम शर्मा ने बताया कि उनके खेत में लगी मक्के की फसल को काफी नुकसान हुआ है। बारिश का पानी अत्यधिक तेज प्रवाह के साथ खेतों, बंधिया से होकर निकला जिससे बंधिया की मेड भी टूट गई। व खेत में लगी मक्के की फसल जमीन पर बिछ गई। साथ ही धान का परहा जो की हाल ही में खेतों में लगाया गया था वह बह गया।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।