सिवनी। मध्य प्रदेश जल निगम द्वारा संचालित पायली ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना , पीआईयू जबलपुर की क्रियान्वयन सहायक संस्था नितानंद शिक्षा समिति घंसौर के माध्यम से ग्राम जल स्वच्छता तथा समितियां का लेखा संधारण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिस में 36 समितियां मे से 103सदस्य उपस्थित रहे ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम मेहता क्लस्टर एवं कहानी क्लस्टर का किया गया जिसमें परियोजना प्रबंधक संगीता पटेल, परियोजना समन्वय प्रतिभा ग्रियाम, राजेंद्र चौधरी,सामुदायिक संगठक छोटेलाल नरेती , नीतू करयाम, वंदना धुर्वे, सुनीता कुलस्ते आनद धुर्वे,राजेंद्र कुलस्ते धनसिह यादव जितेंद्र उईके व संस्था प्रमुख अशोक कुमार शर्मा ,के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण मैं अंशदान, रखरखाव समिति के द्वारा किए जाने वाले कार्य आदि पर चर्चा की गई समिति के अधिकारों को बताया गया समापन जनपद सदस्य के द्वारा किया गया।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।