क्राइम मध्य प्रदेश सिवनी

सट्टा लिखती पकड़ाई रेखा,,,

कोतवाली पुलिस की ताबडतोड कार्यवाही, 4 सटटा के प्रकरण पंजीबद्ध

सिवनी। जिले में चल रहे जुआ, सटटा, शराब के खिलाफ कार्यवाही हेतु व  पुलिस अधीक्षक  सुनील कुमार मेहता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  गुरूप्रसाद शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती पूजा पांडे के द्वारा कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुए।

जो दिनांक 23/07/24 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि अमन होटल के पीछे एवं गली में ओमकार कोष्टा के घर के पास कुछ व्यक्ति अंकों पर लोगों के रूपयों का दाव पेंच लगाकर सट्टा पट्टी लिख रहे हैं टीम गठित कर दोनों अलग-अलग स्थानों पर घेराबंदी कर दबिश देकर रेड कार्यवाही की गई। जिसमें 04 आरोपियों को पकडने में सफलता प्राप्त हुई। चारों व्यक्तियो पर अलग-अलग धारा 4क सट्टा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्व कर विधिवत् कार्यवाही की गई।

नाम आरोपी :-

  1. सफीक पिता-मरहूम सैयद मुस्ताख, उम्र-59 वर्ष, निवासी- टिग्गा मोहल्ला सिवनी ।
  2. मुकेश पिता- गणेश उइके, उम्र-28 साल, निवासी-महुआटोला बिहिरिया ।
  3. उमेश पिता सूरज कश्यप, उम्र-37 साल, निवासी- आजाद वार्ड, सिवनी ।
  4. रेखा पति उमेश गोखे, उम्र- 49 साल, निवासी-आजाद वार्ड, सिवनी।

जप्ती :- 4080/- रूपये, सटटा पटटी एवं डॉट पेन

सरहनीय कार्य :-थाना प्रभारी कोतवाली  सतीश तिवारी, प्रआर मुकेश विश्वकर्मा, प्र.आर. श्याम सुदंर तिवारी, प्रआर चन्द्रप्रकाश, धूपलाल नेताम, आर. नितेश, अमित, प्रतीक, विक्रम, शिवम, रत्नेश, मुकेश, विश्राम, इरफान एवं म.आर फरहीन ।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *