सिवनी। जिला मुख्यालय से जबलपुर रोड स्थित साईं मंदिर महर्षि स्कूल के सामने मुख्य मार्ग पर पुलिया का निर्माण पिछले कई दिनों से किया जा रहा है। यहां से वाहनों का आवागमन प्रभावित न हो इसके लिए पुलिया निर्माण के बाजू से डायवर्सन मार्ग बनाया गया है जो कच्चा होने के कारण इस डायवर्सन मार्ग में कहीं गहरे गड्ढे तो कहीं ऊंचा स्थान बन गया है। जिसके चलते यहां से गुजरने वाले छोटे-बड़े वाहन चालकों को जहां खासी परेशानी हो रही है।
वहीं बारिश में उक्त डायवर्सन मार्ग में हुए कीचड़ दलदल से वाहन के पहिए फस रहे हैं। मंगलवार की शाम लगभग 4:30 बजे सिवनी दिशा की ओर जा रहा एक ऑटो क्रमांक MP 52 R 1881 डायवर्सन मार्ग में फस गया। जिसके चलते ऑटो चालक को अपने वाहन को बाहर निकलने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।
वाहन चालकों ने मांग किया है कि जब तक पुलिया निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं हो जाता और वाहनों की आवाजाही के लिए बनाए गए डायवर्सन मार्ग से वाहनों का गुजरना जारी है ऐसे डायवर्सन मार्ग पर वहां सुगमता से निकल सके इसकी उचित व्यवस्था बनाए जाने की मांग कलेक्टर पर संबंधित अधिकारी से की गई है।