सिवनी। श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी.डी. शर्मा एवं श्रीमति पूजा पाण्डेय अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिवनी के मार्गदर्शन में जिले में घटित होने वाली आपराधिक घटनाओं पर थाना कोतवाली के व्दारा लगातार त्वरित कार्यवाही की जा रही है।
इसी तारतम्य में दिनांक 20/07/24 को मुखबिर से सूचना पर जिंदल हास्पिटल के पीछे एवं कुछ अलग स्थानों पर सटोरियों व्दारा रूपये पैसों पर सट्टा खिलाया जा रहा था जो कोतवाली थाना प्रभारी व उनके स्टाफ के व्दारा रेड कार्यवाही करते हुये 8 सटोरियों के कब्जे से सट्टा पट्टी, कार्बन, डाट पेन, कैल्कुलेटर व नगदी रकम जप्ती की गई। आरोपियों के विरुध्द पृथक पृथक अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
नाम पता आरोपीः-
- लता कुल्हाड़े पति धनीराम कुल्हाड़े उम्र 44 साल निवासी सांई राम हास्पीटल के बाजू में कर्वे कलोनी सिवनी
- धनीराम डहेरिया पिता सुक्कु डहेरिया उम्र 40 साल निवासी लूघरवाड़ा थाना कोतवाली सिवनी
- संतोष डेहरिया पिता मक्खन डेहरिया उम्र 44 साल निवासी भैरोगंज चौक सिवनी
- शुभम उइके पिता सुरेन्द्र कुमार उइके उम्र 28 साल निवासी भैरोगंज सिवनी
- बलवंत पिता हिम्मत सिंह बघेल उम्र 48 साल निवासी सोनाड़ोंगरी थाना बंडोल
- प्रभू सैय्याम पिता महंगीराम सैय्याम उम्र 35 साल निवासी ग्राम खाम खरेली थाना बण्डोल
- अमन जैन पिता कैलाश जैन उम्र 19 साल निवासी गणेश चौक बरघाट रोड सिवनी
- उमेश मर्सकोले पिता सुमेरीलाल मर्सकोले उम्र 30 साल निवासी ग्राम सागर थाना बंडोल
जप्ती मालः- सट्टा पट्टी, कार्बन का टुकड़े, डाट पेन, कैल्कुलेटर, कुल नगदी रकम 8500/-
विशेष भूमिका :- निरीक्षक सतीश तिवारी, उ.नि. देवेन्द्र उइके, सउनि. संतोष बैन, स.उ.नि. जयदीप सेंगर, प्र.आर.339 मुकेश, 90 सुन्दरश्याम, 125 मनोज, 276 चंद्रप्रकाश, आरक्षक 134 अमित, 247 इरफान, 28 प्रतीक, 574 राजू, 103 राघवेन्द्र, म.आर. 616 फरहीन का विशेष योगदान रहा।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।