जानबूझकर जान के साथ जोखिम
सिवनी। जिले में बीते चार दिनो से लगातार बारिश का दौर जारी है। नदी नाले उफान पर हैं। पुल के ऊपर से पानी बहने पर पुल पार नही करने की सूचना सड़क किनारे लगाए जाते है । और हर साल इस प्रकार की घटना को लोग भी देखते है। जिला कलेक्टर ने मंगलवार को सभी शासकीय-अशासकीय (प्राइवेट) स्कूल की आज की छुट्टी घोषित भी कर दी है। लाख सूचना, लोगों की मनाही के बाद भी कुछ लोग उफनाती नदी नालों को अपनी जान जोखिम में डाल कर पुल पार करते हैं और बह जाते है।
बारिश के बीच एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सिवनी के बरघाट थाना अंतर्गत पोनार खुर्द और धपारा गांव के बीच एक बाढ़ ग्रस्त नाले के रपटे पुल को पार करने के प्रयास में बाइक समेत एक युवक बह गया है। युवक की पहचान मदन तुरकर निवासी लालपुर गांव के रूप में हुई है। नाले में बह जाने के बाद युवक लापता है। वही इस घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में बाढ़ ग्रस्त नाले को जानबूझकर पार करने की फिराक में युवक बाइक समेत नाले में बहता हुआ नजर आ रहा है। फिलहाल पुलिस अधिकारीयो ने एनडीआरएफ को इस घटनाक्रम की सूचना दी है। और युवक को खोजने के प्रयास किए जा रहे है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।