कृषि देश मध्य प्रदेश मौसम सिवनी स्वास्थ्य

जिला अस्पताल के वार्ड में भरा पानी, निचले इलाकों के घर, रोड जलमग्न, गिरा घर

सिवनी। बीते तीन दिनों से जिले भर बारिश के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो गया है।

घरों में जहाँ बारिश का पानी भर गया है वही जिला अस्पताल के वार्ड में भी पानी भर गया है। वही आत्याधिक बारिश से ग्राम जैतपुर कलां निवासी बुटु बघेल की गिरी दिवाल, बाल बाल बचे घर के लोग।

जैतपुर कलां – आवास योजना के लाभ से अभी तक वंचित है परिवार। बार बार अधिकारियों से लगा चुके हैं गुहार

जिला चिकित्सालय सिवनी में आकस्मिक विभाग में ठेकेदार द्वारा बिल्डिंग निर्माण का कार्य किया जा रहा है यह कल लापरवाही पूर्वक किया जा रहा है। जिसके कारण पूरे वार्ड में पानी भरा हुआ है। स्टाफ नर्स द्वारा बताया गया कि ठेकेदार द्वारा के विरुद्ध फिर रिपोर्ट भी कल दिनांक 21 जुलाई को किया गया है परंतु कार्रवाई नहीं की गई है। इसके कारण पूरे ड्रेसिंग रूम एवं एक्स्ट्रा रूम में जल भरा वी हो रहा है अब स्टाफ पानी निकासी खुद करें या मरीजों को देखें स्टाफ द्वारा बताया कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण से यह स्थिति निर्मित हो रही है।

सिवनी जिले के कुरई तहसील के अंतर्गत ग्राम दलाल मैं मूसलाधार बारिश के चलते घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए एवं तेज बहाव के चलते गृहस्थी का सामान बह गया। दलाल निवासी संजय बिसेन, बीरसिंहबिसेन, और अन्य बस्ती के लोग ने बताया की सभी के पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं इसकी जानकारी गांव शासन प्रशासन को पटवारी द्वारा इसका निरीक्षण कर पंचनामा बनाया गया।

ग्राम मानेगांव ओर बिठली के बीच की सड़क, खेत जलमग्न, मठ मंदिर रोड पर स्थित लड्डईया मोहल्ले, विवेकानंद वार्ड के कई घरों में पानी। नागरिकों ने बताया कि आज उन्हें सारी रात ही जाग कर गुजारनी पड़ेगी। घर में एक और जहां पानी घुसा है वही नदी नाले से बारिश के पानी के साथ घर में घुसे पानी में सांप बिच्छू व अन्य विषैले जीव जंतु भी घुस गए हैं जिससे घर के लोगों की रात की नींद उड़ गई है।

सिवनी- भोमा के बीच बिठली रेल ट्रेक में भरा पानी
लखनवाड़ा – वेनगंगा उफान पर

जिले में अब तक 591.2 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज

 भू-अभिलेख कार्यालय सिवनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 1 जून  से 22 जुलाई 24  तक की स्थिति में 591.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। वहीं 22 जुलाई को जिले में कुल 38.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिसकी विकासखंडवार जानकारी निम्नानुसार है। सिवनी में 54.4 मि.मी,  कुरई में 53.0 मि.मी., बरघाट में 56.0 मि.मी., केवलारी में 04.0 मि.मी., छपारा 30.0 मि.मी, लखनादौन में 29.0 मिमी, धनौरा में 50.2 मिमी एवं घंसौर में 32.0 मिमी. वर्षा हुई है।  

      इसी प्रकार 01 जुलाई से 22 जुलाई की स्थिति में जिले में कुल 4730.2 एवं 08 विकासखंड में औसतन 591.3 मि.मी. वर्षा हुई है। अब तक विकासखंड सिवनी में 737.6 मि.मी,  कुरई में 532.0 मि.मी., बरघाट में 684.7 मि.मी., केवलारी में 618.2 मि.मी., छपारा 484.1 मि.मी, लखनादौन में 546.1 मिमी, धनौरा में 582.5 मिमी एवं घंसौर में 545.0 मिमी. वर्षा, इस प्रकार कुल 4730.2 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। ज्ञात हो विगत वर्ष 22 जुलाई को 23 को कुल 5336.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।     

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *