सिवनी। इन दोनों कॉलेज में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के फॉर्म भरे जाने के नाम पर जिले में एमपी ऑनलाइन द्वारा फॉर्म भरने व काउंसलिंग आदि का कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते जिला मुख्यालय स्थित भैरोगंज के समीप पीजी कॉलेज के गेट के ठीक सामने कुल्हाडे कंप्यूटर एमपी ऑनलाइन के संचालक द्वारा छात्र-छात्राओं से मनमाने रूप में पैसा वसूला जा रहा है। और उनसे वसूल की गई राशि कि किसी भी प्रकार की कोई रसीद भी नहीं दी जा रही है।
गुरुवार को पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों ने बताया कि 8 जुलाई को एम ए का फॉर्म भरे थे। 13 जुलाई की शाम को लिस्ट आएगी। जब विद्यार्थी 13 तारीख को एमपी ऑनलाइन पहुंचे तो एमपी ऑनलाइन के संचालक ने बताया की लिस्ट आ गई है और चली गई है। जबकि विद्यार्थियों ने आरोप लगाते हुए बताया की लिस्ट में नाम आ गया था इसके बाद भी इन्होंने लिस्ट नहीं आने की बात बताई विद्यार्थी जब 18 तारीख को पुनः एमपी ऑनलाइन संचालक के पास पहुंचे तो उन्होंने गुरुवार 18 जुलाई को दोबारा चॉइस फिलिंग का फार्म भरवारा और प्रत्येक विद्यार्थी से 50-50 रुपए की वसूली की। इस प्रकार पहले ढाई सौ रुपए और बाद में 50 रुपये कुल 300 रुपये एक-एक विद्यार्थी से वसूल लिए।
वहीं विद्यार्थियों व अभिभावकों ने पीजी कॉलेज के गेट के ठीक सामने संचालित कुल्हाडे कंप्यूटर के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन से की है वहीं इसकी सूचना उन्होंने भोपाल स्थित कार्यालय में भी दे दी है।
इनका कहना है – पीजी कॉलेज के गेट के ठीक सामने संचालित कुल्हाडे एमपी ऑनलाइन का काम करने वाले मनोज कुल्हाडे के विरुद्ध पूर्व में कार्रवाई कर दी गई थी। और उनकी आईडी भी बंद कर दी गई थी। उन्होंने लगता है फिर किसी और के नाम से आईडी ले ली है और अगर वह ऐसा कर रहे हैं ओर अधिक राशि वसूल रहे हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अतुल वाधवा जिला समन्वयक एम पी ऑनलाइन सिवनी।