धर्म मध्य प्रदेश सिवनी

अष्टाहिन्हा पर्व पर नंदीश्वरविधान का भव्य आयोजन

भक्तिभाव से संपन्न हो रहे अष्टाहिन्हा पर्व

सिवनी। कार्तिक फागुन एवं आषाढ़ इन चार माह के अंतराल प्रत्येक वर्ष उक्त इन विशेष माहों के शुक्ल पक्ष के अष्टमी से पूर्णिमा तिथि तक अंतिम आठ दिवसों में जैन संस्कृति में ये अष्टाहिन्हा नामक महापर्व आयोजित किए जाते है।

नंदीश्वर द्वीप के बावन अक्रत्रिम जिनालयों की वंदना पूजन इन दिवसों पर श्रावक श्राविकाओं के द्वारा यथा शक्ति एकासन,निर्जला,उपवास आदि व्रत संयम नियम ग्रहण कर विशेष जिनेंद्र भगवान की महार्चना की जाती है।
लखन कुंवर की नगरी के नाम से विख्यात सिवनी जिले की ऐतिहासिक पुरातात्विक महत्व की प्राचीन नगरी लखनादौन में इन दिनों इन पर्व पर प्राचीन श्री दिगंबर जैन बड़े मंदिर जी में बड़े बाबा भगवान महावीर स्वामी की प्राचीन चतुर्थ कालीन प्रतिमा की वरदानी छांव तले श्री 1008 नंदीश्वर महामंडल विधान का कार्यक्रम स्थानीय जैन समाज के विशेष तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।

उक्त महार्चना में प्रतिदिन प्रातः श्री जी का विशेष महाभिषेक शांतिधारा पूजन विधान एवं महा आरती का भव्यता पूर्वक आयोजकों द्वारा आयोजन किया जा रहा है।
विधान में अष्ट द्रव्यों से सुसज्जित श्री फलों के अर्घ्य सुंदर रंग बिरंगी रंगोली से निर्मित विशाल मांडने पर श्रद्धालुओं द्वारा बड़े ही पवित्र भाव से अर्पित किए जा रहे है।

नंदीश्वर द्वीप के 52 जिनालयों से समन्वित भव्य मंदिर की विशाल रचनाएं भारत वर्ष में मुख्यतः जबलपुर पिसनहारी की मढिया जी,सिद्धक्षेत्र सोनागिरी जी,अतिशय क्षेत्र पपोरा जी टीकमगढ़,एवं अभिनंदनोदय तीर्थ क्षेत्रपाल जी ललितपुर में बड़े ही सुन्दर ढंग से निर्मित हुई है।पर्व के दिनो यहां श्रद्धालु जनों का विशेष तांता लगा रहता है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *