Breaking
15 Oct 2025, Wed

बाड़ी में कर कब्जा बनाया मकान, शिकायतों के बाद भी अधिकारी नही दे रहे ध्यान

सिवनी। आदिवासी किसान को वर्ष 2017 की फसल नुकसानी एवं किसान सम्मान निधि ना देने एवं आदिवासी पीडित किसान को एवं माँ को जान से मारने की धमकी दिए जाने के बात पीड़ित द्वारा बताए जाने का आरोप लगाते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।

आवेदक चन्द्रकिशोर धुर्वे, आत्मज स्व. रोशनलाल धुर्वे, निवासी ग्राम सिहोर थाना बंडोल, तहसील व जिला सिवनी ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह गरीब आदिवासी व्यक्ति है जिसकी बाडी में ग्राम के हिम्मत चकवर्ती, मन्नू चकवर्ती एवं अरूण कुम्हार द्वारा जबरन कब्जा कर, मकान निर्माण कर, लिया है जिसकी शिकायत के बावजूद भी प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया है।

इसी प्रकार आवेदक की कृषि भूमि ग्राम सिहोरा में लगभग दो एकड है, जिसमें वर्ष 2017 मे सोयाबीन लगाया था, जो ओला पाला आने से नष्ट हो गयी थी, जिसकी फसल नुकसानी की क्षति हेतु हल्का पटवारी द्वारा जॉच कर, जाँच प्रतिवेदन लिया गया जिसमें सोयाबीन की जगह मक्का लिखा गया इसी प्रकार उसी वर्ष चना, बटाना, गेहूँ, लगाया गया था, जिसे भी ओला वृष्टि के कारण नष्ट होने से पंचनामा में धान की फसल लिखा गया तथा आज तक मुआवजा नहीं दिया गया, जिसकी शिकायत कई बार आवेदक द्वारा की गयी तथा दिनाक 19/01/2024 को गोडवाना समय में प्रकाशन किया गया है।

इसी प्रकार आवेदक को एवं आवेदक की मां  श्रीमति श्यामाबाई को प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि की राशी नहीं दी जा रही है उसकी भी कई बार शिकायत की जा चुकी है।

उक्त संबंध में आवेदक अंबेडकर चौक सिवनी में भूख हडताल में बैठा था किन्तु उस समय भी प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही गयी।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *