Breaking
15 Oct 2025, Wed

राष्ट्रीय राजमार्ग : हर कदम पर गढ्डे, सात माह पहले ही दोबारा बनी थी सड़क

सिवनी। मुख्यालय को छिंदवाड़ा होते हुए भोपाल को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 347 में हर कदम पर गहरे गढ्डे हाे गए हैं।कई स्थान पर तो डेढ़ से दो फीट चौड़े व करीब एक फीट गहरे गढ्डे हो गए हैं।इससे इस मार्ग से आने जाने वाले राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।साथ ही हादसे की आशंका भी बनी हुई है।करीब सात माह पहले ही गढ्डों में तब्दील इस सड़क को उखाड़कर दोबारा बनाया गया है।सात माह में ही सड़क फिर गढ्डों में तब्दील हो गई है।

राशि की हाेगी बसूली – इस मामले में एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया है कि सड़क में गढ्डे होने के बाद सुधार कार्य नहीं करने पर ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है।एक सप्ताह में सुधार कार्य शुरू नहीं करने पर ठेकेदार से ना केवल राशि की वसूली की जाएगी, बल्कि दूसरे ठेकेदार को काम सौंपने की कार्रवाई की जाएगी।

बर्बाद सड़क फिर भी हो रही टोल वसूली – सिवनी-छिंदवाड़ा के बीच गड्ढों भरे सड़क की शिकायत गांवों के लोग कई बार कर चुके हैं।वहीं इस मार्ग से आने जाने वाले राहगीरों का कहना है कि जब सड़क गढ्डों में बदल गई है और राहगीरों को आवागमन में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो फिर इस मार्ग पर फुलारा के पास स्थित टोल प्लाजा में टोल क्यों वसूल किया जा रहा है।लोगों का कहना है कि एनएचएआइ को सड़क की हालत देखनी चाहिए।वर्षा के इन दिनों में गड्ढों में भरे पानी के कारण लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं।जब तक सड़क की पूर्ण मरम्मत नहीं हो जाती, तब तक टोल टैक्स की वसूली को भी स्थगित किया जाना चाहिए।सिवनी विकासखंड क्षेत्र के कई किसान ऐसे हैं, जिनका रहना तो सिवनी में लेकिन खेती कारीरात, फुलारा, समसवाड़ा और पीपरडाही क्षेत्र या उससे आगे छिंदवाड़ा जिले की सीमा में है।ऐसे में इन लोगों को खेती आदि के कार्यों के लिए सिवनी से अपने गांव आना-जाना पड़ रहा है।सड़क बर्बाद होने के कारण उन्हे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही टोल प्लाजा में टैक्स की भरपाई करना पड़ है।इससे लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त है।

इनका कहना हैयह सही है कि सिवनी से छिंदवाड़ा मार्ग पर कई जगह गढ्डे हो गए है।इस मामले में सड़क बनाने वाले ठेकेदार को नोटिस जारी किया जा चुका है।एक सप्ताह के अंदर काम शुरू नहीं करने पर ठेकेदार से वसूली की जाएगी।साथ ही दूसरे ठेकेदार से सुधार कार्य कराने की कार्रवाई की जाएगी।
संजीव शर्मा,प्रोजेक्ट डायरेक्टर,
एनएचएआई, छिंदवाड़ा

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *