सिवनी। जिला मुख्यालय से लगभग 170 किलोमीटर सुदूर आदिवासी ग्राम जनपद पंचायत घँसौर और उत्तर वन मंडल सिवनी के ग्राम पिपरिया रैयत से ग्राम सेलबाड़ा जाने वाले रास्ते के जंगल में शुक्रवार की रात भीषण आग लग गई। वही किसानों को अपनी फसल बचने की चिंता सता रही है।ग्रामवासियों ने कलेक्टर व उत्तर वन मंडल अधिकारी सिवनी से मांग की सभी ग्रामपंचायतों, वन समितियों, नाकेदारो को सख्त आदेश दे की अपने अपने ग्रामो में कोटवार से मुनादी कराये की कोई भी ब्यक्ति महुआ बीनने या अन्य कार्य के लिए जंगल में जाए तो आग नही लगाए। वही ऐसा करने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग ग्रामवासियों ने की है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।