नागपुर से डिंडौरी जा रही बस सिवनी में मजदूरों को छोड़ भागी

सिवनी। कई गुना किराया लेकर महाराष्ट्र नागपुर से यात्री बसों में मजदूरों को बैठाकर सिवनी लाया जा रहा है। ग्रामीणों रास्तों से चोरी छिपे बसों में मुसाफिरांे व मजदूरों को ढोया जा रहा है। बुधवार-गुरूवार की रात करीब 50 मजदूरों को लेकर नागपुर से डिंडौरी के लिए लिए निकली रजा ट्रेवल्स की बस सिवनी बायपास (सीलादेही)में मजदूरों को छोड़कर भाग निकली। इसकी सूचना मौके पर पहुंचे लोगों ने एआरटीओ देवेश बाथम को दी जिसके बाद चैक पोस्ट को अलर्ट किया गया, लेकिन बस क्र. एमएच 04 एफके 1529 नहीं मिली। चैक पोस्ट पर बस का नंबर दर्ज करा दिया है, जिसके पकड़ में आने पर कार्रवाई की जाएगी। करीब 60 हजार लेकर मजदूरों को बिठाया – महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मामलों, लाकडाउन और होली त्यौहार नजदीक होने के कारण प्रवासी मजदूरों के लौटने का सिलसिला जारी है। जानकारी के मुताबिक करीब 60 हजार स्र्पये का किराया लेकर 50 प्रवासी मजदूरों को नागपुर से डिंडौरी छोड़ने बस निकली थी। प्रत्येक मजदूर से 1500 से 1600 स्र्पये किराया वसूला गया था। लेकिन बुधवार-गुरूवार की रात सिवनी सीलादेही बायपास पहुंचने पर बस क्र. एमएच 04 एफके 1529 के ड्रायवर ने सवार मजदूरों को यह कहकर उतार दिया कि दूसरी बस आ रही है, वह तुम लोगों को डिंडौरी तक छोड़ेगी। जैसे ही मजदूर बस से उतरे ड्रायवर खाली बस लेकर मौके से फरार हो गया। बाद में इसकी जानकारी एआरटीओ को दी गई। दोहरा किराया देकर मजदूरांे को सिवनी से डिंडौरी जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। रात में कई घंटांे तक मजदूर बायपास में परेशान होते रहे। इनका कहना है महाराष्ट्र पासिंग बस के मजदूरों को सीलादेही वायपास पर उतार कर भागने की जानकारी मिली है। चैक पोस्ट को अलर्ट कर दिया गया है, जैसे ही बस पकड़ में आती है उसे जब्त कर कार्रवाई की जाएगी। हाइवे में चैक पोस्ट पूरी तरह सील है, जिसमें 24 घंटे बल तैनात हैं। बसें किस रास्ते से नागपुर से सिवनी आ रही है, यह जांच का विषय है। देवेश बाथम, एआरटीओ सिवनी 

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *