सिवनी। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी श्री पवन शर्मा ऐवम सचिव ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सी के बारपेटे के मार्गदर्शन में दिनांक 26.3.202 को समय 12:00 बजे जिला जेल सिवनी में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण एवं विधिक सहायता व विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ श्रीमती दीपिका तारन जिला विधिक सहायता अधिकारी सिवनी द्वारा समस्त बंदियों को संबोधित करते हुये किया गया तथा समस्त बंदियों को शिविर के आयोजन के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। तदुपरांत कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सक श्री जयज काकोड़िया द्वारा बंदियों को संबोधित किया गया व उनके स्वास्थ्य परीक्षण किये जाने के संबंध में जानकारी दी गई । विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण हेतु विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम में डॉ. श्रीमती विवेक पगारे , डॉ. नरेन्द्रनाथ नामदेव उपस्थित हुये जिनके द्वारा कुल 136 पुरूष बंदी तथा 14 महिला बंदी इस प्रकार कुल 150 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाकर दवाईयाँ वितरित की गई। इस प्रकार स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के साथ – साथ विधिक सहायता व सलाह शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी से पैनल अधिवक्ता महेन्द्र सिंह चंदेल, तोमर सिंह बघेल, रिशाद खान, ललित शर्मा, राजिक मोहम्मद एवं श्रीमती शशिबाला डहेरिया उपस्थित रहे तथा सभी पैनल अधिवक्ताओं द्वारा विधिक सहायता प्राप्त बंदियों को उनके प्रकरण से संबंधित जानकारी प्रदान की गई व अन्य बंदी जिन्हें विधिक समस्याएं थी उन्हें विधिक सलाह प्रदान करने का कार्य किया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्रीमती अदिति चतुर्वेदी, जेलर एचएस आर्मो, सहा. ग्रेड – तीन प्रदीप कुमार गढ़ेवा, सहा. ग्रेड – तीन कु. गुलफशा अली सहित पैरालीगल वालेण्टियर अतहर खान उपस्थित रहे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।