सिवनी। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका शुक्रवार को कलेक्टर क्षेत्र स्थित अंबेडकर चौक में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गई हैं। अपनी विभिन्न मांगों में उन्होंने बताया कि आंगनवाडी भवन बनावाकर दिए जाये। आगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका की ड्रेस बार बार परिवर्तन ना किया जाये । अन्य विभागों की तरह एक ही ड्रेस रखी जाये।
मप्र बुलंद आवाज नारी शक्ति आंगनवाड़ी कार्यकर्ता /सहायिका संगठन भोपाल की प्रांताध्यक्ष रामेश्वरी मेश्राम ने अपनी अन्य मांगों के विषय में बताया कि जहाँ पर भवन की सुविधा नहीं है वहाँ किराये के भवन की सुविधा दी जाये, एवं उन्हें समय पर किराये का भुगतान कराया जाये । मध्यप्रदेश के सभी जिलों में पदस्थ अधिकारी एवं पर्यवेक्षक का अलग-अलग जिलो में स्थानान्तरण किया जाये ताकि शासन द्वारा दिए गए कार्य शोषण मुक्त होकर कार्यकर्ता सुचारू रूप से कार्य कर सके। महिला एवं बाल विकास विभाग में परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक पद में पुरुषों को पदस्थ ना किया जाये। THR (साप्ताहिक पोषण आहार) विभाग द्वारा आंगनबाडी केन्द्रों तक पहुंचाकर दिया जाये। आंगनवाडी कार्यकर्ता को शासन द्वारा मोबाईल दिया जाये। विभाग द्वारा दबाब डालकर मोबाईल खरीदने की धमकी न दी जाये।
विभाग द्वारा आंगनबाडी कार्यकर्ता पर दबाव बनाकर आनलाइन फिडिंग करवाया जाता है, कार्यकर्ता मजबूरन आनलाइन फीडिंग कर रही है जिसका विभाग द्वारा मोबाइल को रिजार्य की राशि नहीं जाती । शासन को इन कार्यों में सुधार किया जाये। ऐसी अनेक मांगों को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गई हैं उन्होंने शासन प्रशासन से मांग की है कि उनकी समस्त मांगो की पूर्ति की जाए।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।