देश मध्य प्रदेश राजनीति शिक्षा सिवनी

प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस सिवनी का शुभारंभ कल

सिवनी: प्रधानमंत्री काउलेज अाफ एक्सीलेंस का पूरे प्रदेश में एक साथ 55 कालेजों का वर्चुअल शुभारंभ देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा किया जाएगा। वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव सहित अन्य शामिल रहेंगे। वहीं 14 जुलाई को वर्चुअल शुभारंभ के साथ ही स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधि व अधिकारी उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इसको लेकर प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस शासकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय भैरोगंज में तैयारियां पूरी हो गई हैं।

शनिवार को कालेज में आयोजित प्रेस वार्ता में प्राचार्य डा. रविशंकर नाग ने बताया कि प्रदेश स्तर में प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस सिवनी का शुभारंभ कार्यक्रम निर्धारित समय दोपहर 1.45 बजे अतिथियों के आगमन के साथ प्रारंभ होगा। अतिथियों द्वारा फीता काटकर प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस के कैंपस में प्रवेश किया जाएगा। 1.47 बजे अतिथियों द्वारा कालेज में स्थापित भारतीय ज्ञान पंरपरा प्रकोष्ठ हिन्दी ग्रंथ अकादमी के काउंटर को औपचारिक रूप से प्रारंभ व चिंहित विद्या वन का अवलोकन तथा पौधारोपण किया जाएगा। 1.52 बजे अतिथि मंचासीन होंगे। मां सरस्वती की प्रतिमा पर मल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन व राष्ट्रगान होगा। बाद में प्राचार्य व स्टाफ द्वारा अतिथियों का स्वागत किया जाएगा। प्राचार्य के स्वागत भाषण व प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस योजना की परिकल्पना से उपस्थितजनों को अवगत कराया जाएगा। कालेज द्वारा उत्कृष्ट कार्यो, उपलब्धियों का एक ब्रोसर अतिथियों को दिया जाएगा। बाद में जनभागीदारी अध्यक्ष तथा कार्यक्रम अध्यक्ष का उद्बोधन होगा। इसके बाद वर्चुअल कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सामूहिक रूप से देखा व सुना जाएगा। प्रेस वार्ता में प्राचार्य के अलावा अर्थशास्त्र विभाग प्रमुख एमसी सनोड़िया, जनभागीदारी अध्यक्ष अजय बाबा पांडे, क्रीडा अधिकारी बापू केसी राउत उपस्थित रहे।
इनकी रहेगी उपस्थिति

भैरोगंज कालेज में आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर विधायक दिनेश राय मुनमुन, जिला पंचायत अध्यक्ष मालती डहेरिया, कलेक्टर संस्कृति जैन, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता, भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक दुबे के अलावा जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अजय बाबा पांडेय, प्राचार्य डा. रविशंकर नाग सहित कालेज स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहेंगे

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *