सिवनी। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी श्रीमान सतीश चंद्र राय के मार्गदर्शन में श्री लक्ष्मण कुमार वर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी के निर्देशन में दिनांक 12 जुलाई 2024 को महारानी लक्ष्मी बाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैरोगंज में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में श्री केशव कुमार न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सिवनी द्वारा नालसा अंतर्गत योजना गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवा योजना, मध्यस्थता योजना विषय पर विस्तृत जानकारी दि गई।
शिविर में उपस्थित श्रीमती तनु गुप्ता न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सिवनी द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता योजना, महिला हिंसा, गुड टच बैड टच, के विषय पर जानकारी दि गई।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।