सिवनी। महाकालेश्वर बोरदई पहाड़ी में आयोजित शादी समारोह में शामिल हुए सनोडिया परिवार के लोगों में से एक व्यक्ति की साइकिल वही आसपास रहने वाले एक चोर ने शुक्रवार की शाम को रेंजर साइकिल चुरा लिया।
पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि रेंजर साइकिल की कीमत लगभग 11 हजार रुपए है। वह शुक्रवार को महाकालेश्वर बोरदई पहाड़ी में आयोजित एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस व्यक्ति ने साइकिल चुराया है वह बोरदई पहाड़ी के समीप टपरा मोहल्ला का निवासी है। वही इस मामले की शिकायत डूंडासिवनी थाना में की जा चुकी है। इसके साथ ही बोरदई पहाड़ी निवासियों ने बताया कि इससे पहले भी महाकालेश्वर मंदिर में लगे कलश को भी चोर ने चुरा लिया था।
शुक्रवार को साइकिल चोरी की वारदात का सीसीटीवी कैमरे में घटनाक्रम कैद हो गया है। फिलहाल इसकी जानकारी डूंडासिवनी थाने में पीड़ितजनों ने दे दी है। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना से क्षेत्रवासी खासे परेशान है। क्षेत्रीय नागरिकों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि डूंडासिवनी थाना क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर शीघ्र अंकुश लगाया जाए। साथ ही चोर को गिरफ्तार कर चोरी का सामान पीड़ितजनों को दिया जाए। व चोर के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।


ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

