सिवनी। अंधी बहरी हो चुकी नगर पालिका के चलते अब आमजनों को समस्या से निराकरण नहीं मिल पाने पर लोगों को 181 में शिकायत करने मजबूर होना पड़ रहा है। बारिश का पानी नाली, नालों में जमा न हो व बारिश का पानी आगे सुचारू रूप से बह सके इसके लिए बारिश के पहले ही नाली और नालों की सफाई तो की जाती है लेकिन बारिश के दिनों में जिले के अनेक वार्डों में इन दोनों भवन निर्माण का भी काम चल रहा है ऐसे में भवन निर्माण के लिए लगने वाले मटेरियल बजरी, गिट्टी, रेट, ईट सड़क नाली के किनारे पर ही रखे जाने से बारिश का पानी नाली से बाहर नहीं पा रहा है। भवन निर्माण के आसपास रहने वाले रहवासी खासे परेशान हैं। इस मामले में शिकायत किए जाने के बाद भी न ही नगर पालिका अध्यक्ष इस और ध्यान दे रहे हैं और ना ही नगर पालिका अधिकारी। पीड़ितजनों ने इस समस्या के निराकरण के लिए अब कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन से गुहार लगाई है।
नगर के जबलपुर रोड स्थित अकबर वार्ड के प्रेम नगर कॉलोनी में यहां एक खाली प्लाट में मकान का निर्माण कार्य किया तो जा रहा है लेकिन मकान निर्माण में प्रयुक्त सामग्री रेत, बजरी, गिट्टी आदि सड़क के किनारे की पक्की नाली में समा गई है। इस मामले में रहवासियों ने बताया कि नाली चोक हो जाने से घरों से निकलने वाला गंदा पानी व बारिश का पानी आगे नहीं बह पा रहा है और लोगों के घरों में घुस रहा है। इसके साथ ही पानी जमा होने से विषैला सांप व कीड़े नाली से निकलकर आसपास के घरों में जा रहे हैं जिससे लोगो में भयभीत भी बना है।
प्रेम नगर कॉलोनीवासियों ने इस मामले की शिकायत नगर पालिका प्रशासन से की लेकिन इस मामले में ना तो वार्ड पार्षद कुछ कर पा रहे हैं और ना ही नगर पालिका अधिकारी-कर्मचारी। समस्या के निराकरण नहीं होने पर क्षेत्रवासियों ने 181 में शिकायत कर दी है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।