सिवनी। हाथ पैर से दिव्यांग छात्र की क्लास बरघाट के एक निजी स्कूलों में अब साला भवन के ऊपर प्रथम तल के कमरों में क्लास लगेगी। ऐसे में दिव्यांग विद्यार्थियों को सीढ़ी चढ़कर ऊपर के कमरे में पढ़ाई करने जाने आने में काफी असुविधा होगी इस मामले में स्कूल प्रबंधन द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने पर पीड़ित अभिभावक में बरघाट थाने में लिखित शिकायत दी है।
पीड़ित ने बताया कि रमेश कुमार ठाकरे पिता प्रभुदयाल ठाकरे जाति पवार उम्र 40 साल, निवासी धोबीसर्रा, थाना व तहसील बरघाट जिला सिवनी मध्य प्रदेश का मूल निवासी हूँ।
मेरा पुत्र त्रशांक ठाकरे जो कि हाथ व पैरों से दिव्यांग है जो कि पिछले 2 वर्षों से गुरुकुल पब्लिक स्कूल बरघाट में अध्ययन कर रहा है। मेरा पुत्र इस वर्ष मेरा बेटा पहली कक्षा मे गया है जो कि इस वर्ष के अध्ययन का शुल्क मेरे द्वारा स्कूल मे पूर्ण रूप से जमा किया गया है।
मुझे आज दिनांक 02/07/2024 को मुझे स्कूल प्रींसिपल द्वारा सूचना दी गई की बच्चो की क्लास अबसे उपर लगेगी। बच्चा दिव्यांग है तो उसके बारे मे आप सोचें नही तो आप स्कूल बदल लीजिए करके कहा गया। मेरे द्वारा उन्हें बताया गया कि उक्त स्कूल में मेरी बेटी भी अध्ययन कर रही है। मैं अपने बच्चे के अग्रिम शिक्षण कार्य को चिंतन करते हुए उनके विरूध्द कानूनी कार्यवाही चाहता हूँ जिस कारण सूचना दर्ज कराने आया हूँ।
इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी एस एस कुमरे का कहना है कि छात्र कल तक संस्था में नियमित है, संस्था द्वारा ना तो टी सी का आवेदन हेतु बोला गया है और ना ही पालक द्वारा आवेदन किया गया है, छात्र संस्था का नियमित विद्यार्थी है, जिसे उसकी आवश्यकता अनुसार सभी सुविधा दी जा रही हैँ।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।