घर में बारिश का पानी घुसने पर विवाद, सीसीटीवी की किया छतिग्रस्त, कोतवाली में दर्ज हुई रिपोर्ट

सिवनी। बारिश का पानी घर में घुसने पर घर के बाजू में बन रहे नवनिर्माण मकान के मालिक के ऊपर अनावश्यक रूप नाराजगी जाहिर करने के साथ मजदूरों से बदसलूकी करने पर शिक्षक ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

रिपोर्ट में लिखाते हुए कहा कि मै बरघाट रोड हनुमान मंदिर के पास डुण्डासिवनी जिला सिवनी का रहने वाला हूँ।  ग्राम भौंगाखेडा में माध्यमिक शाला में शिक्षक के पद पर पदस्थ हूँ। मेरा स्वंय का मकान जिंदल हस्पिटल के बाजू में भगतसिंह वार्ड भैरोगंज सिवनी के बाजू में बन रहा है जिसके बाजू से बरसाती पानी की निकासी के लिए नगरपालिका परिषद की नाली है।

आज दिनांक 28/06/2024 के सुबह से अधिक बारिश होने के कारण मकान के सामने पानी का काफी भराव हो जाने एवं नाली से पानी की निकासी न हो पाने के कारण मेरे पडोसी ओमप्रकाश श्रीवास के मकान के अंदर बारिश का पानी भर जाने पर ओमप्रकाश श्रीवास के लडके ने मेरे मोबाईल पर बार- बार फोन लगाया। बारिश होने के कारण मैं मौके पर नहीं पहुँच पाया था। दोपहर करीब 01/00 बजे पियुष बघेल ने मुझे मेरे मोबाईल फोन पर बताया था कि ओमप्रकाश श्रीवास, अखिल और निखिल श्रीवास लाठी लेकर आये है और मारपीट को अमादा हो रहे तथा काम कर रहे रमेश सराठे, दिनेश यादव और कांती बाई को मां बहन की गंदी-गंदी गालिया दे रहे है। जो सुनने में बुरी लग रही है।

तीनों लोग कह रहे है कि तूम यहां से काम बंद करके यहा से चले जाओ। हम काम छोड कर अपने अपने घर जा रहे है तब मैने अपने मोबाईल फोन पर सीसीटीव्ही कैमरे की रिकार्डिंग देखा तो ओमप्रकाश श्रीवास, अखिल श्रीवास और निखिल श्रीवास तीनों जाति नाई लाठी लेकर निर्माणाधीन मकान में आकर मेरे लेवरों को मां बहन की गंदी-गंदी गालिया देकर मारपीट को अमादा हो रहे है तथा मेरे मकान में लगा सीसीटीव्ही कैमरा को अखिल श्रीवास ने डंडा मारकर तोड दिया तथा लेवरों को काम बंद कर जाने को कह रहे है तब मैने करीब 03 बजे अपने निर्माणाधीन मकान में जाकर देखा तो मकान में लगा सीसीटीव्ही कैमरा टूटा हुआ पडा हुआ था जिससे मुझे करीब 7 हजार रूपये की क्षति हुई है पूरी घटना की जानकारी मकान में काम कर रहे लेवर पियुष बघेल, रमेश सराठे, दिनेश यादव और कांती बाई बता देगें रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जावे।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *