Breaking
15 Oct 2025, Wed

सिवनी। अभिषेक दुबे, नगर अध्यक्ष (भा.ज.पा.) सिवनी द्वारा कार्यालय सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सिवनी में पदस्थ  बीरेन्द्र कुमार बोरकर  के खिलाफ विभिन्न मामलों में लापरवाही बढ़ते जाने की शिकायत की गई थी जिस पर उच्च अधिकारियों ने उक्त मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करते हुए आदेश पारित कर दिया है।

विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतो के निराकरण एवं म.प्र. शासन जनजातीय कार्य विभाग मंत्रालय भोपाल के आदेश कः 161/1799344/2024/25/1 भोपाल दिनांक 24.01.2024 के पालन में शुश्री पूजा उइके क्षेत्र संयोजक को जनजातीय कार्य विभाग सिवनी में ही क्षेत्र संयोजक के पद पर एवं श्री बीरेन्द्र कुमार बोरकर मंडल संयोजक को स्थानीय कार्यालयीन व्यवस्था के तहत विकास खंड घंसौर जिला सिवनी में विकास खंड अधिकारी के रूप में आगामी आदेश तक कार्य करने हेतु आदेशित किया जाता है।

म.प्र. शासन आदिम जाति कल्याण विभाग मंत्रालय भोपाल के आदेश क एफ4-23/2015/25/1 भोपाल दिनांक 23.04.2015 द्वारा श्री बीरेन्द्र कुमार बोरकर मंडल संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग गुना को स्वैच्छिक आधार पर आगामी आदेश तक प्रभारी क्षेत्र संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग जिला सिवनी में रिक्त पद पर पदस्थ किया गया था।

2- म.प्र. शासन जनजातीय कार्य विभाग मंत्रालय भोपाल के आदेश क. 161/1799344/2024/25 /1 भोपाल दिनांक 24.01.2024 द्वारा सुश्री पूजा उइके को क्षेत्र संयोजक के पद पर जनजातीय कार्य विभाग जिला सिवनी में रिक्त पद पर पदस्थ किया गया है।

3- कार्यालय सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सिवनी में पदस्थ श्री बोरेन्द्र कुमार बोरकर मंडल संयोजक की विभिन्न माध्यमों से गंभीर शिकायतें कार्यालय संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग जबलपुर को प्राप्त होने से एवं उक्त संबंध में सहायक आयुक्त सिवनी को निर्देशित किया गया परंतु उनके द्वारा समाधानकार उत्तर नहीं दिया गया।

4- चूंकि श्री धीरेन्द्र कुमार बोरकर मंडल संयोजक तृतीय श्रेणी के कर्मचारी है शासन द्वारा जनजातीय कार्य विभाग सिवनी में रिक्त पद पर प्रभारी क्षेत्र संयोजक के रूप में पदस्थ किया था (आज दिनांक तक पदोन्नति नही की है) एवं कमांक 2 अनुसार सुश्री उइके क्षेत्र संयोजक (FULL FLEDGED) द्वितीय श्रेणी अधिकारी की पदस्थापना कर दी गई है।

की गई थी शिकायत – 1- श्री वीरेन्द्र कुमार बोरकर मूल पद मंडल संयोजक सहायक आयुक्त कार्यालय में कई वर्षों से क्षेत्र संयोजक के पद पर पदस्थ है जबकि उनका मूल पद मंडल संयोजक हैं। 2- शासन द्वारा द्वितीय श्रेणी सदाम क्षेत्र संयोजक की पदस्थापना कर देने के बाद भी आपके द्वारा उन्हे प्रभार नही दिया गया है श्री वीरेन्द्र कुमार बोरकर से क्षेत्र संयोजक का कार्य कराया जा रहा है।

3- शिकायत में बताया गया कि श्री बोरकर द्वारा छात्रावासों के राशन उठाव में भी गडबडियां की जाती है, उनके संरक्षण में छात्रावासों में अनियमितता की जाती है, प्राचार्यों एवं अधीक्षकों से मनमर्जी कराकर छात्रावासों में अंशकालीन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती, अतिथि शिक्षकों को रखे जाने में नियम विरूद्ध कार्या किया जाने एवं अपने करीबियों को पदस्थ किये जाने, शिकायतों पर कार्यवाही न करते हुये अच्छी-खासी रकम लेकर रफा-दफा करने का उल्लेख किया गया है।

4- कन्या शिक्षा परिसर सिवनी में अनाज के परिवहन की शिकायत के संबंध में भी आपके द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया, जांच आदेश में भी श्री बोरकर नाम शामिल था, त‌पश्चात क्या कारण था ? कि उनका नाम हटाया गया ?

5- उक्त विद्यालय की जांच रिपोर्ट के संबंध में कई बार श्री बोरकर से चर्चा की गई प्रत्येक बार उनके द्वारा यह कहकर कि जांच प्रतिवेदन कलेक्टर महो, के पास है हीलाहवाली की गई दिनांक 01.04.24 के जांच प्रतिवेदन को आपके द्वारा 08.05.2024 को उपलब्ध कराया गया। एवं संबंधितों के विरुद्ध आज दिनांक तक कोई कार्यवाही क्यो नही की गई ?

अतः श्री वीरेन्द्र कुमार बोरकर के विरूद्ध प्राप्पा विभिन्न शिकायतों के निराकरण हेतु आपको निर्देशित किया जाता है, कि शासन द्वारा द्वितीय श्रेणी सक्षम क्षेत्र संयोजक की पदस्थापना होने के फलस्वारूप नव नियुक्त क्षेत्र संयोजक को क्षेत्र संयोजक तथा कार्यालयीन प्रभारी अधिकारी का प्रभार तत्काल सौंपें एवं श्री बोरकर मंडल संयोजक को विकास खंड में मंडल संयोजक के पद पर पदस्थ करते हुये कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन तत्काल इस कार्यालय को उपलब्ध करावें।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *