उज्जवल बदलाव है हमसे प्रशिक्षण संपन्न
सिवनी। मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा हायर सेकंडरी के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी एस एस कुमरे, सहायक संचालक आर पी पाटिल, एडीपीसी विपनेश जैन के मार्गदर्शन में जीवन कौशल शिक्षा कार्यक्रम उमंग के अंतर्गत उज्जवल बदलाव हम से प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
श्रेष्ठ समाज के निर्माण में लड़कों की भागीदारी समाज में प्रत्येक स्तर और सभी स्थानों पर स्त्रियों और पुरुषों को समान आदर समान अधिकार व समान अवसर मिले बालक और पुरुष बालिकाओं और महिलाओं के सम्मान के प्रति संवेदनशील हो और सभी कार्यों में बराबरी से अपनी दायित्व निभाएं बालको व पुरुषों का व्यवहार वार्तालाप और दृष्टि ऐसी हो जिससे बालिकाएं और महिलाएं स्वयं को सुरक्षित और सम्मानित अनुभव कर सके पुरुष प्रधान मानसिकता को बदलने की शुरुआत से प्रारंभ होनी चाहिए क्योंकि शालाओं में अध्यनरत आज की किशोर किशोरिया ही कल के जिम्मेदार नागरिक होंगे और वह एक स्वस्थ भयमुक्त एवं परिवर्तनशील समाज का निर्माण करने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। इस आशय से यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में 26 शिक्षक शिक्षिकाओं ने उपस्थित होकर भाग लिया एवं अपने-अपने स्कूलों में सामाजिक कौशल भावनात्मक कौशल विश्लेषणात्मक कौशल के साथ विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं विकास के लिए दश जीवन कौशल का उपयोग कर छात्रों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करेंगे जिससे छात्रों में गुणात्मक वृद्धि होगी।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को विविध जानकारी देते हुए मार्गदर्शन दिया गया मास्टर ट्रेनर मनीष जांघेला, श्रीमती समसुनिसा खान, सुनील तिवारी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण में आशीष दुबे, अरविंद तिवारी, सतीश रजक, श्रीमती रश्मि राय प्राचार्य एमएलबी सिवनी ज्ञानलाल साहू प्रमोद तिवारी रामचरण मार्सकोले का सहयोग रहा।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।