महाविद्यालय में प्राध्यापक के साथ हुए जानलेवा हमले के विरोध में सौंपा ज्ञापन

सिवनी। शासकीय महाविद्यालयीन शिक्षक संघ मध्यप्रदेश जिला इकाई सिवनी द्वारा बैतूल महाविद्यालय में प्राध्यापक के साथ हुए जानलेवा हमले के विरोध में महामहीम राज्यपाल महोदय एवं आयुक्त उच्च शिक्षा के नाम दिया ज्ञापन

दिनांक 14.06.2024 को शासकीय जे.एच. महाविद्यालय बैतूल के एक सहायक प्राध्यापक डाॅ नीरज धाकड़ सहायक प्राध्यापक संस्कृत के साथ कुछ बदमाश तत्वों ने महाविद्यालय में घुसकर लाठी डंडों से मारपीट किया है। जिसके विरोध में शासकीय महाविद्यालयीन शिक्षक संघ मध्यप्रदेश जिला इकाई सिवनी द्वारा इसके विरोध में महामहीम राज्यपाल महोदय एवं आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग मप्र शासन के नाम ज्ञापन सौंपा गया है।

उल्लेखनीय है कि डाॅ नीरज धाकड की तबियत अत्यंत चिंता जनक बनी हुई है। मिडिया के माध्यम से डाॅ नीरज धाकड़ ने बेहोशी की हालत से बाहर आने पर उनके साथ हुई घटना के बारे में बताया कि 5 बदमाश तत्व मेरे विभाग (संस्कृत) में लाठी डंडों के साथ आए। मेरी आंखों में मिर्ची झोंककर मुझे डंडों व लाठी से सिर पर मारने लगे। कई डंडे सिर पर लगने के कारण मैं बेहोश हो गया उसके बाद भी मारते रहे। मेरे दोनों हाथ व पैरों में फ्रेक्चर है एवं सिर पर गंभीर चोट है। महाविद्यालय के सीसीटीव्ही कैमरों में मारपीट में शामिल बदमाश तत्व बकायदा लाठी डंडों के साथ मारपीट करत हुए एवं मारपीट के बाद बाहर निकलते हुए पहचाने जा सकते है।

इकाई के अध्यक्ष डाॅ डी पी ग्वालवंशी ने बताया कि प्रायः संज्ञान आया है कि अधिकांश महाविद्यालयों में बाहरी असामाजिक तत्वांे के द्वारा प्राध्यापकों के साथ दुव्र्यवहार किया जाता है। लेकिन प्राध्यापक डर की वजह से कानूनी कार्यवाही नही करते।ं लेकिन उक्त घटना से प्रदेश के समस्त काॅलेजों में कार्यरत् समस्त प्राध्यापकों में डर एवं दहशत का माहौल है। प्राध्यापक के साथ की गई उक्त घटना निंदनीय है। शासकीय महाविद्यालयीन शिक्षक संघ ने उक्त घटना की पुनरावृत्ति न हों इसको दृष्टिगत रखते हुए घटना में शामिल बदमाशों के विरूद्व कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।

ज्ञापन देने में जिला इकाई सचिव डाॅ वासनिक, डाॅ अरविंद चैरसिया, डाॅ एम सी सनोडिया, डाॅ मानसिंह बघेल, डाॅ सीमा मर्सकोले, डॉ राधेश्याम डेहरिया डाॅ शशीकांत नाग, श्री अनिल बिंझिया, श्री के के बरमैया एवं सभी प्राध्यापक उपस्थित रहें।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *