सिवनी। जिले की सीमा से लगे गांव रामगढ़ चौरई जिला छिंदवाड़ा निवासी दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। गुरुवार को जब गांव के मोक्षधाम में दोनों युवक की शव यात्रा निकली व दोनों का एक ही मोक्षधाम में एक साथ अंतिम संस्कार हुआ तो गांव के सभी लोग लोगों की आंखें नम हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामगढ़ चौरई निवासी आकाश यादव पिता ज्ञानदास यादव (25) व अखिलेश कहार पिता आत्माराम कहार (24) दोनों युवक बुधवार को छिंदवाड़ा से वापस अपने गांव रामगढ़ बाइक से लौट रहे थे, जब उनकी बाइक नवेगांव चोरई पहुंची तभी वहां से गुजर रहे एक अज्ञात ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई।
वहीं परिजनों ने बताया कि आकाश यादव का विवाह कुछ ही वर्ष पहले हुआ था और चंद दिनों बाद उनके घर में किलकारी भी गूंजने वाली है, ऐसे में युवकों की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।


ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।