क्राइम देश मध्य प्रदेश सिवनी

बीएसएस माईक्रो फाईनेंस कंपनी में कार्यरत कर्मचारी ने ही बनाई अपनी लूट की कहानी, आरोपी गिरफ्तार

अरी पुलिस ने किया लूट की घटना का पर्दाफाश

सिवनी। ग्रामीण क्षेत्रो मे रोजगार एंव समूहो को दिया गया लघु ऋण की लोन रिकवरी लगभग 01 लाख रुपया अपने बैग में रखकर मो.सा. से सिवनी कार्यालय मे जमा करवाने जा रहा था तभी थाना क्षेत्रांनार्गत नयेगांव मुख्य मार्ग पर 02 युवको ने अपनी मोटर साईकिल ओवर टेक कर प्रार्थी को रोककर रुपयो से भरा बैग लूट कर ले गये की सूचना पर थाना अरी में जिस कर्मचारी ने रिपोर्ट दर्ज कराया वही जांच में आरोपी सामने आया। पुलिस ने ऐसे षड्यंत्रकारी कंपनी के आरोपित लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है।

दिनांक 07/06/24 को बीएसएस माईक्रो फाईनेंस कंपनी में कार्यरत कर्मचारी नें थाना आकर सूचना दिया कि गत रात्रि में लगभग 09.30 से 10.00 बजे के बीच अपनी मो.सा. से दिवस की ग्रामीण क्षेत्रो मे रोजगार एंव समूहो को दिया गया लघु ऋण की लोन रिकवरी लगभग 01 लाख रुपया अपने बैग में रखकर मो.सा. से सिवनी कार्यालय मे जमा करवाने जा रहा था तभी थाना क्षेत्रांनार्गत नयेगांव मुख्य मार्ग पर 02 युवको ने अपनी मोटर साईकिल ओवर टेक कर प्रार्थी को रोककर रुपयो से भरा बैग लूट कर ले गये की सूचना पर थाना अरी मे अपराध क्रमांक 154/24 धारा 341,392 ताहि का पंजीबध्द किया गया।

प्रकरण की गंभीरता देखते हुये पुलिस अधीक्षक सिवनी राकेश कुमार सिंह व्दारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  जी डी शर्मा एंव अनुविभागीय अधीकारी (पुलिस) बरघाट  ललीत गठरे को अपने निर्देशन मे प्रकरण की विवेचना एंव पतारासी हेतु निर्देशित किया गया।

अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बरघाट व्दारा थाना प्रभारी अरी को थाना स्तर पर टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की तलाश एंव गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया, गठित टीम व्दारा प्रार्थी के कथन, क्षेत्र में लगे हुये सीसीटीव्ही कैमरे व मूखबिर से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर कुछ संदेहियो को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ के दौरान बीएसएस माईक्रो फाईनेंस कंपनी में कार्यरत कर्मचारी टुमेश अम्बुले के असामान्य व्यवहार व अपने कथनो मे विरोधाभास होने पर गहनता से पूछताछ की गई जिस पर कर्मचारी टुमेश अम्बुले व्दारा उक्त अपराध अपने साथी हितेश दौना के साथ करना स्वीकार किया गया। उक्त घटना स्वीकार करने के उपरांत विधिवत् कार्यवाही करते हुये इनके आधिपत्य से लूटी गई लोन रिकवरी की राशि व कंपनी के दस्तावेज प्राप्त किये गये जिन्हे माननीय न्यायालय सिवनी के समक्ष प्रस्तुत करने के उपरांत न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।

जप्त संम्पतिः- लोन रिकवरी की राशि 102150 रुपये, मो.सा. हिरो होंडा स्पेलंडर क्रमांक MP 22 MG 4844

गिरफ्तार आरोपीः- 01. टुमेश अम्बुले उम्र 24 वर्ष नि. कनारी थाना उगली जिला सिवनी 02. हितेश दौना उम्र 24 वर्ष नि. कनारी थाना उगली जिला सिवनी

सरहानीय कार्यः-  ललीत गठरे (अ.अ.पु.), आशीष खोब्रागड़े (थाना प्रभारी अरी), प्रआर. विजय बघेल, प्रआर. राजेश चौधरी, प्रआर. रोशन ठाकरे, आर. पारस, आर. चेतन, आर. हेमंत, आर. जयंत, आर. दिनेश, आर. अंकित, आर. पंचम, आर. कमल का योगदान रहा।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *