सिवनी/पलारी। जब देशवासियों के लिए स्वाधीनता और राष्ट्र स्वतंत्रता एक स्वप्न मात्र थे उस समय भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव ने अपने बलिदान से ना सिर्फ समस्त क्रांतिकारियों में एक आदर्श स्थापित किया बल्कि करोड़ों युवाओं को स्वतंत्रता आंदोलन के लिए प्रेरित किया। कृतज्ञ राष्ट्र सदैव इन अमर बलिदानीओं कृतज्ञ रहेंगे। खैरापलारी नगर में युवाओं ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर जयघोष के नारों के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए बीच में उपस्थित नगर के गणमान्य नागरिक का उद्बोधन प्राप्त हुआ। डॉक्टर प्रमोद राय ने आज की युवा पीढ़ी जो भूल रही है। अमर शहीदों को उनका ही त्याग तपस्या और बलिदान है कि आज हम सब अपने घरों पर चैन की सांस ले रहे हैं। ऐसे वक्तव्य के साथ अनेको कार्यकर्ताओं ने अपना उद्बोधन दिया और श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नगर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अमित दुबे, मुन्ना पटेल, अंकित ठाकुर, ऋतिक राय, गगन बंदेवार, कुलदीप, शुभम विश्वकर्मा, तरुण शुभम, अंकित निलेश, धर्मेंद्र मशराम, सौरभ नारायण आदि समस्त कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित की।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।