सिवनी

केवलारी : विंध्यवासिनी सेवा संस्थान शिविर में हुआ रक्तदान

सिवनी/केवलारी। नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम आर्टिस्ट एक्टिविस्ट संवेदना के बैनर तले विंध्यवासिनी सेवा संस्थान केवलारी द्वारा अमर शहीद भगत सिंह राजगुरु व सुखदेव की शहादत के 90 साल पूरे होने पर उन्हें श्रद्धांजलि स्वरुप शहीद दिवस के अवसर पर केवलारी के गायत्री मंदिर परिसर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 23 मार्च सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक किया गया।

इस आयोजन में शहर के सामाजिक राजनैतिक समाज सेवी चिकित्सक विभागों के अधिकारी कर्मचारी पत्रकार वकील पुलिसकर्मी सहित सभी वर्ग के युवा साथी स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान में अपना योगदान दिया। सभी रक्त दाताओं को इंटरनेशनल सम्मान पत्र से विंध्यवासिनी सेवा संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया। रक्तदान शिविर में सभी नगरवासियों सहित अन्य ग्राम से आए लोगों ने रक्तदान किया रक्तदान शिविर में कुल 40 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ जो कि भविष्य में जरूरतमंदों के लिए बेहद उपयोगी सिद्ध होगा। रक्तदान शिविर में स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया। शिविर में उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा कुमारी मनीषा सिंगरहा- दिव्यांग ने भी रक्तदान किया। जिसकी सभी लोगों ने भरपूर सराहना की। शिविर में सिवनी जिले के लाल शहीद नितेश मिश्रा जो कि कश्मीर में वीरगति को प्राप्त हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। रक्तदान रक्तदान शिविर में नवचेतना ग्रुप गायत्री परिवार सहित सभी समाजसेवियों ने महत्वपूर्ण सहभागिता निभाई। इन सभी रक्त दाताओं ने रक्तदान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नरेश बंदेबार, रवि चंद्रवंशी, सुजीत राय, नीलेश अवधिया, पारस साहू, शुभम साहू, विनोद मिश्रा, अजय बंदेवार, शिवांश राय, राघव दिवेदी, अनिल बघेल, रचना कुल्हाड़े, मनीष जायसवाल, सिद्धार्थ बघेल, अशोक तिवारी, गिरवर गुमास्ता, राहुल राय, योगेश लाहौरी, अंकित मरावी, नीलेश डेहरिया, प्रशांत डेहरिया, साक्षी बघेल, अनुसूया बोरिकर, इच्छा झरिया, दुर्गेश तुमराम, ज्योति धुर्वे, निशी ठाकुर, सोनम दूधेश्वर, सोमवती धुर्वे, मनीषा सिंह, राघव चौरसिया, सत्येंद्र डेहरिया, सुशांत तिवारी, अभिषेक राजपूत, विंध्यवासिनी सेवा संस्थान की सचिव -इरशाद खान, कपिल ठाकुर, निकेश काकोरिया मयंक सिंह बघेल इत्यादि विंध्यवासिनी सेवा संस्थान द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में इन सभी प्रमुख हस्तियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। केवलारी से अनुविभागीय अधिकारी अमित सिंह, तहसीलदार हरीश लालवानी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमन खातरकर, बीएमओ डॉक्टर लाखरा, एसडीओपी केवलारी टी आई केके अवस्थी, उत्कृष्ट विद्यालय के प्रचार्य एलआर बछलिया एवं अधिवक्ता श्रीमती नीलिमा डेहरिया उपस्थित रहे। रक्त दाताओं को इनके द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए-डॉ अविनाश तिवारी, मंडल अध्यक्ष सचिन अवाधिया सूजीत राय, जनपद सदस्य पवन यादव, गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी सुरेन्द साहू, कामधेनु गौशाला के अध्यक्ष राजेश बघेल, अशोक वंदेवार, सुधीर खेमुक़ा, इब्राहिम पार्षद सिवनी, कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर एसएन डेहरिया, प्रोफेसर डॉक्टर आरके ठाकुर, प्रोफेसर टेमरे, विंध्यवासिनी सेवा संस्थान की अध्यक्ष आरती राजपूत, सचिव इरशाद खान, अनिल जांगड़े, संतोष मोदी, डॉ एस एस डेहरिया, नान बाई जंघेला, साबरा खान, कृष्ण कुमार प्रजापति, महेंद्र डेहरिया, विक्की बघेल, यश डेहरिया, टिंकल बघेल, परवीन खान, राघव द्विवेदी, डॉ विकास दुबे, अभिषेक राजपूत, नीलेश अवधिया, राजू मेहरा आदि का सहयोग रहा।

पलारी के युवकों ने किया रक्तदान – जनपद पंचायत केवलारी में शहीद दिवस पर मां भारती के महान सपूत वीर भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु को बलिदान कृतज्ञता एवं राष्ट्र के सम्मान को आने वाली पीढ़ी हमेशा याद रखें एवं हमारे महान सपूतों की पुण्यतिथि पर 23 मार्च को विंध्यवासिनी सेवा संस्थान के द्वारा सिविल अस्पताल केवलारी जिला सिवनी में राष्ट्रीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। गगन बन्देवार ने बताया युवा शक्ति ने अधिक से अधिक मात्रा में पहुंचकर आयोजन को सफल बनाया। साथ ही राष्ट्रीय छात्र परिषद के ब्लॉक महामंत्री शुभम साहू, शुभम विश्वकर्मा, तरुण यादव, पारस साहू ने भी रक्तदान किया। एवं बताया कि मैंने कॉलेज के सभी साथियों को लाकर एवं जहां-जहां मेरे साथी भाई है उनसे संपर्क बनाकर, मैंने सभी को रक्तदान करने का आग्रह किया एवं राष्ट्रीय छात्र परिषद शाखा और ओजस्विनी परिषद की छात्राओं ने भी रक्तदान देकर सहयोग किया एवं कार्यक्रम को सफल बनाया।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *