सिवनी। शनि जयंती हर साल ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है। गुरुवार 6 जून को नगर सीमा से लगे ग्राम पंचायत सीलादेही अंतर्गत शनि मंदिर में सुबह से शाम तक विधि विधान से भगवान शनि देव की पूजा अर्चना की गई यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन पहुंचे।
शनि मंदिर श्री सिद्ध शनि धाम पलारी टेकड़ी के सचिव भारतलाल सनोडिया, उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष पदम सनोडिया ने बताया कि शनि जयंती के अवसर पर सुबह से भगवान शनि देव की विधि विधान से पूजा प्रारंभ की गई। इसके साथ ही यहां भंडारा महाप्रसाद का वितरण किया गया जहां जिला मुख्यालय आसपास के ग्राम क्षेत्र सहित आसपास के अन्य जिलों व अन्य प्रदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन भगवान शनि के दर्शन करने पहुंचे।
माना जाता है कि इसी दिन शनि देव का जन्म हुआ था। इस दिन शनि देव को प्रसन्न करके जीवन की कई परेशानियां दूर होती हैं। इसके साथ ही जो लोग शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या से परेशान हैं उनको भी इस दिन कुछ कार्य करके विशेष लाभ प्राप्त हो सकते हैं।
इसी प्रकार छिंदवाड़ा रोड स्थित है रेलवे फाटक के समीप स्थित शनि मंदिर में भी शनि जयंती के अवसर पर पूजा की गई।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।