क्राइम देश मध्य प्रदेश सिवनी

शहीद प्रधान आरक्षक स्व. श्री राकेश सिंह ठाकुर की हत्या में शामिल ईनामी कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

सिवनी। अंतर्राज्यीय गिरोह का कुख्यात फरार 85,000/- का ईनामी बदमाश रामसहाय गुर्जर उर्फ करिया निवासी धौलपुर राजस्थान को थाना डूंडासिवनी पुलिस व्दारा राजस्थान राज्य के जिला भरतपुर से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

थाना कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत अपराध क्रमांक 67/2024 धारा 307,186,353,333,34 भादवि के प्रकरण जिसमें शहीद प्रधान आरक्षक स्व. श्री राकेश सिंह ठाकुर के हत्याकांड के फरार ईनामी अंतर्राज्यीय बदमाश जिस पर पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर के व्दारा 30,000/- रुपये की घोषित ईनामी हत्याकांड के प्रमुख आरोपी रामगणेश गुर्जर निवासी ग्राम सिरसोदा तहसील बाना गोहद जिला भिंड के एवं उसके अन्य साथी की तलाश धरपकड हेतु विशेष प्रयासरत मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक  सुधीर सक्सेना के मार्गदर्शन में जबलपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक  अनिल सिंह कुशवाह सहित छिन्दवाडा जोन डी.आई.जी सचिन अतुलकर के सतत मानीटरिंग में सिवनी जिले के थाना डूंडासिवनी की पुलिस टीम जिला सिवनी के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह  के मार्गदर्शन में तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिवनी पूजा पाण्डेय के निर्देशन में थाना प्रभारी डूंडासिवनी निरीक्षक किशोर वामनकर को दबिश टीम का नेत्रत्व सौपते हुए दल के साथी सदस्य के रूप में प्रआर. 450 मुकेश गोडाने, प्रधान आरक्षक 200 नवीन तिवारी, आर, 337 धनराज तथा सायबर सेल सिवनी के आर. 400 अजय बघेल को तत्काल राजस्थान के भरतपुर जिले में स्थानीय पुलिस से सम्पर्क बनाते हुए फरार आरोपी रामगणेश गुर्जर की दबिश धरपकड हेतु योजना बध्द तरीके से राजस्थान रवाना किया गया।

गोपनीय सूचना प्राप्त होने पर आरोपी रामगणेश गुर्जर एवं उनके साथी बदमाश करिया के राजस्थान राज्य के भरतपुर जिले के थाना रुदावल के ग्राम कनावर अड़ा के आसपास लुके छिपे होने की जानकारी मिलने पर सिवनी पुलिस की दबिश टीम के नेतृत्व कर्ता निरीक्षक किशोक वामनकर व्दारा अपनी टीम को लेकर तत्काल राजस्थान के जिला भरतपुर के थाना स्दावल क्षेत्र में जाकर राजस्थान पुलिस के स्पेशल आपरेशन ग्रुप के साथ सयुक्त रूप से तालमेल स्थापित करते हुए लगभग 7-8 दिन लगातार प्रयास किये गये संदिग्ध ठिकानों पर भरतपुर, कनावर अड्डा, स्तावल, स्पवास एवं सेतपुर के आसपास यथासंभव तलास की गयी इस तालास अभियान के दौरान मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना के मार्गदर्शन में जबलपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अनिल सिंह कुशवाह सहित छिन्दवाडा जोन डी. आई.जी  सचिन अतुलकर का भी सतत निर्देशन/मानिटरिंग तथा सायबर सेल की तकनीकि सहायता से सिवनी पुलिस टीम व्दारा भरतपुर जिला राजस्थान के ग्राम कनावर अड्‌डा के जंगल क्षेत्र में पहुंचे।

जंहा पुलिस टीम को देखकर आरोपी रामगणेश गुर्जर का ही एक अन्य साथी रामसहाय उर्फ करिया गुर्जर पिता रघुनाथ उम्र 35 वर्ष निवासी कुविना थाना सोने का गुर्जा जिला धौलपुर राजस्थान निवासी को घेराबंदी करके पकड़ने का प्रयास किया जो स्वंय के बचाव के लिए पहाड की चट्टान से कूदने के दौरान स्लिप होकर गिर गया एक अन्य साथी आरोपी गिरधारी गुर्जर निवासी रानपुर जिला भरतपुर का मौके से फरार हो गया।

मौके पर मिले रामसहाय उर्फ करिया गुर्जर के व्दारा मौके पर पूछताछ के दौरान अपनी पहचान गलत बतायी गयी जो असल पहचान/फिंगर प्रिंट तस्दीक तथा सूक्ष्मता पूर्वक सघन पूछताछ हेतु थाना डूंडासिवनी लाये जाने पर आरोपी रामसहाय गुर्जर उर्फ करिया के व्दारा अपने पिता का नाम रघुनाथ गूर्जर उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम कुदीना थाना सोने का गुर्जा जिला धौलपुर राजस्थान का निवासी होकर आरोपी रामगणेश गुर्जर के साथ शहीद प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर के हत्याकांड में सलिंप्त होना नहीं पाया गया किंतु थाना डूंडासिवनी के अपराध क्रमांक 23/2024 एवं थाना केवलारी के अपराध क्रमांक 589/2023 के अंतर्गत पूर्व से ही फरार होना स्वीकार किया। अपना नाम करिया उर्फ रामसहाय गुर्जर बताया, अन्य अपराधो मे सलिंप्मता के संबंध में विस्तृत पूछताछ पर करने के दौरान आरोपी के कब्जे से इसके मेमोरेंडम पर 315 बोर का देशी कट्टा व दो जिन्दा कारतूस अवैधानिक रूप से पाये जाने पर जप्त किये गये है।

आरोपी रामसहाय उर्फ करिया गूर्जर निवासी धौलपुर राजस्थान का निवासी होकर राजस्थान एवं मध्यप्रदेश राज्य के अर्तराज्यीय अपराधिक संगठित गिरोह का सक्रीय बदमाश है जिसके व्दारा राजस्थान के धौलपुर तथा मध्य प्रदेश के श्योपुर जिला, ग्वालियर, शिवपुरी एवं सिवनी जिले में अपहरण, लूट, हत्या, बलात्कार, फिरौती मांगना, नकबजनी, बालअपराध/पाक्सो, अमानत में खयानत, अवैधानिक कब्जा करना तथा डकैती जैसे संगीन गम्भीर प्रकृति के अनेक अपराध में अपने अन्तराज्यीय संगठित गिरोह के साथियो के साथ इसकी सक्रीय सलिंप्नता है। आरोपी रामसहाय उर्फ कॉरया गुर्जर वर्ष 2022 में भवरपुरा जिला म्वालियर मध्य प्रदेश के बलात्कार अपहरण एवं पाक्सो एक्ट के अन्तर्गत आरोपी को ग्वालियर पुलिस व्दारा पूर्व मे गिरफ्तार भी किया गया था किंतु जमानत पर छूटने के तुरंत बाद ही वर्ष 2023 एवं 2024 दो वर्षों में ही उक्त शातिर एवं कुख्यात बदमाश व्दारा राजस्थान एवं मध्य प्रदेश के विभिन्न थाना क्षेत्रो मे गम्भीर किस्म के अपराध में सलिप्तता होने के कारण तथा अपराध के बाद फरार होने से मध्य प्रदेश पुलिस व्दारा पृथक पृथक जिलो से लगभग 60,000/- रुपये का ईनाम घोषित है। एवं राजस्थान के धौलपुर पुलिस व्दारा आरोपी पर लूट के दो प्रकरणो में सयुक्त रूप से 25,000/- रुपये का ईनाम घोषित है इस तरह से कुख्यात ईनामी बदमाश रामसहाय उर्फ करिया गुर्जर निवासी राजस्थान के उपर राजस्थान एवं मध्य प्रदेश पुलिस के व्दारा सयुक्त रूप से कुल 85,000/- रुपये का ईनाम धरपकड हेतु पूर्व से घोषित किया गया था।

इस तरह से सिवनी जिले की पुलिस टीम थाना डूंडासिवनी के निरीक्षक किशोर वामनकर एवं उनके साथी प्रआर. 450मुकेश गोडाने, प्रधान आरक्षक 200 नवीन तिवारी, आर. 337 धनराज तथा सायबर सेल सिवनी के आर. 400 अजय बघेल को इस अंर्तराज्यीय गिरोह के कुख्यात ईनामी बदमाश को बंदी बनाने में विशेष सफलता मिली है। थाना डूंडासिवनी पुलिस की गिरफ्त में रहते हुए पूछताछ के दौरान आरोपी रामसहाय उर्फ करिया गुर्जर के व्दारा राजस्थान के भरतपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रो में लगभग आठ स्थानो पर सम्पत्ती संबंधी चोरी नकबजनी के अपराध की घटनाओं को फरारी के दौरान ही रहते हुए फरवरी, मार्च, अप्रेल एवं मई 2024 में किये जाने की बात भारतीय साक्ष्य अधीनियम के अन्तर्गत लिये मेमोरेंडम के दौरान स्वीकारी है।

इस तरह से शहीद प्रधान आरक्षक स्व. राकेश सिंह ठाकुर के हत्याकांड के प्रमुख फरार आरोपी रामगणेश गुर्जर जिला भिंड के ही अर्तराज्यीय अपराधिक गिरोह का सक्रीय साथी आरोपी रामसहाय उर्फ करिया गूर्जर जो की हत्या लूट डकैती बलात्कार, पाक्सो एक्ट के अपराध सम्पत्ती संबंधी अपराध चोरी नकबजनी, अवैध अतिक्रमण जैसे गम्भीरतम अपराधो का राजस्थान एवं मध्य प्रदेश पुलिस का अर्तराज्यीय आपराधिक

गिरोह का 85,000/- रुपये का ईनामी फरार बदमाश होकर फरारी के दौरान भी लगातर गम्भीर किस्म की आपराधिक घटनाओ को अंजाम दिये जा रहा था जिसे की मध्य प्रदेश से राजस्थान राज्य में जाकर सिवनी पुलिस टीम के व्दारा इसकी धरपकड किया जाना अत्यतं ही सफलता का विषय है।

गिरफ्तार सुदा आरोपी रामसहाय गुर्जर उर्फ करिया निवासी राजस्थान का जिला सिवनी के थाना केवलारी के अपराध क्रमांक 23/2023 धारा 395 भादवि के अतंर्गत 10,000/- रुपये का फरार ईनामी तथा थाना इंडासिवनी के अंतर्गत 23/2024 धारा 457,380 नकबजनी के प्रकरण में भी 10,000/- रुपये का घोषित ईनामी फरार बदमाश है जिसके व्दारा अपने अर्तराज्यीय संगठित गिरोह के साथियो के साथ मिलकर दिनांक 11/01/2024 की रात में सिवनी नगर के महाराणाप्रताप नगर कबीर वार्ड थाना डूंडासिवनी क्षेत्र में लाखो रुपये के सोना चांदी के जेवरात की नकबजनी की घटना कारित की गयी थी जो प्रार्थी वैभवसिंह ठाकुर के व्दारा उक्त प्रकरण की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी।

घटना कारित करने के तरीकेः कुख्यात फरार बदमाश रामगणेश गुर्जर जो कि वर्तमान में भी पुलिस कि गिरफ्त से बाहर है इस बदमाश पर भी सिवनी जिले के शहीद प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर की हत्या कांड में धरपकड हेतु 30,000/ का ईनाम पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर के व्दारा घोषित किया गया है। जबकि मध्य प्रदेश के भिंड मुरैना एवं ग्वालियर जिले के झगडा मारपीट चोरी नकबजनी, लूट, डकैती, हत्या, हत्या के प्रयास के अनेक मामलो मे चंबल क्षेत्र/ सिवनी जिले से फरार होने के कारण आरोपी के विरूद्ध भिंड जिले से 12000/- रुपये एवं ग्वालियर जिले से 10,000/- का ईनाम आरोपी रामगणेश गुर्जर की धरपकड़ के लिए घोषित है। फरार आरोपी रामगणेश गुर्जर निवासी ग्राम सिरसौदा थाना गोहद जिला भिंड का होकर अर्तराज्यीय कुख्यात आपराधिक गिरोह का सक्रीय नेतृत्व कर्ता है। तथा जिन भी ईलाको में वह घटनांए कारित करता है। उन क्षेत्रों में स्थानीय बदमाशो से सांट गांठ करके योजनाकद तरीके से गिरोह के रुप में संगठित होकर अवैध हथियारों से लेस होकर यह उन्ही क्षेत्रों में गम्भीर वारदातो मारपीट चोरी नकबजनी, लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, हत्या जैसे आपराधिक घटनाएं करने का आदतन अपराधी है। सिवनी जिला पुलिस व्दारा फरार आरोपी रामगणेश गुर्जर के विषय में अन्य जानकारी प्राप्त करने के आशय से उसके सक्रीय साथी गिरफ्तारसुदा आरोपी रामसहाय गुर्जर उर्फ करिया निवासी राजस्थान से सघन पूछताछ अभिरक्षा के दौरान की जा रही है। पुलिस व्दारा शीघ्र अतिशीघ्र शहीद प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर के हत्याकांड में सलिप्त फरार ईनामी बदमाश रामगणेश गुर्जर निवासी भिंड को शीघ्र ही धरपकड कर गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजा जायेगा।

सराहनीय भूमिकाः- इस तरह से सिवनी जिले की पुलिस टीम थाना डूंडासिवनी के निरीक्षक किशोर वामनकर एवं उनके साथी प्रभार. 450 मुकेश गोडाने, प्रधान आरक्षक 200 नवीन तिवारी, आर. 337 धनराज, तथा सायबर सेल सिवनी के आरक्षक अजय बघेल तथा राजस्थान पुलिस के जिला भरतपुर स्पेशल आपरेशन ग्रुप के इंस्पेक्टर मुकेश सिंह एवं उनकी टीम को इस अंतर्राज्यीय गिरोह के कुख्यात 85,000/- रुपये के ईनामी बदमाश रामसहाय गुर्जर उर्फ करिया निवासी धौलपुर राजस्थान को गिरफ्तार करने किये जाने में विशेष भूमिका रही है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *