सिवनी। कुरई के गांव पतरई मैं गुरुवार को जहां तेज बारिश से एक 17 वर्षीय बालक की कुएं में मौत हो गई। वहीं मंगलवार को बारिश के दौरान एरपा गांव में आसमानी बिजली गिरने से गिरते पानी में गांव का एक मकान धू-धू करके जल गया, वहीं मवेशी की भी मौत हो गई। ऐरपा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक घर में आग लग गई। वहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मवेशी की मौत हो गई। कुछ मवेशी झुलस गए हैं।
ऐरपा गांव निवासी रामसिंह के घर में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से घर में आग लग गई थी। इस घटना में गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया।हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।वहीं बिजली गिरने से दो बकरी व एक गाय मृत हो गई।एक गाय आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गई। पीडि़तों ने प्रशासन से मुआवजा राशि दिलाने की मांग की है।






ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।