सिवनी/बरघाट। अपने बड़े बुजुर्गों का सम्मान महिलाओं का सम्मान एवं समय-समय पर सामाजिक बैठक लेकर सामाजिक राजनीतिक विचार एकता के साथ बैठना एवं बहुजन हिताय बहुजन सुखाय की नीति पर हमेशा कार्य करना उक्त विचार डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती एवं बुद्ध विहार शिलान्यास समारोह के मुख्य अतिथि भिकखुनी शाकय धमदिना ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कमल मर्सकोले विधायक बरघाट, विशिष्ट अतिथि रंजीत वासनिक पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बरघाट, विशिष्ट अतिथि संतोष पद्रे संयोजक बिरसा ब्रिगेड मध्य प्रदेश ,विशिष्ट अतिथि देवेंद्र सोनटक कर्मचारी भविष्य निधि आयुक्त मुंबई, विशिष्ट अतिथि एच,.डी गढ़पाल सेवानिवृत्ति प्रचार्य एक्सीलेंस स्कूल बरघाट एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की गरिमा में उपस्थिति में जयंती कार्यक्रम संपन्न हुआ । शाम को डॉ भीमराव अंबेडकर बस स्टैंड बरघाट से लेकर बुद्धा गार्डन तक वाहन रैली एवं बाबा साहब अंबेडकर सद्गुरु रविदास राष्ट्रपिता ज्योतिबा राव फुले क्रांति सूर्य बिरसा मुंडा सम्राट अशोक की झांकियां की देखते ही मन मोह रही थी बरघाट शहर जय भीम बहुजन महापुरुषों के नारों से गुंजमान हो रहा था बहुजन महापुरुषों के छाया चित्रों पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण, के बाद अतिथियों द्वारा अपने ओजस्वी उद्बोधन के द्वारा जन समुदाय को संबोधित किया गया बहुजन महापुरुषों के जीवन पर आधारित नाटक नाटिकाओं का सफल मंचन किया गया सोशल थीम पर आधारित गीत संगीत नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई जिन्हें अपार समुदाय ने बहुत सराहा कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों ने बहुउद्देशीय बरघाट में बनने वाले बुद्ध विहार में हर संभव मदद करने की अपील जन समुदाय से की कार्यक्रम का सफल मंच संचालन अविनाश रावत “शिक्षक “ने किया अंत में डॉक्टर बी .आर.अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी बरघाट के अध्यक्ष विनोद वासनिक जी के द्वारा आभार व्यक्त कर मंगल कामनाएं प्रेषित की गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अनामिका भैसारे, सुषमा लांजेवर देवेंद्र बागेश्वर रश्मि वासनिक ,सुनीता मेश्राम योगेंद्र उके ,कैलाश लांजेवर, रमाला बागेश्वर ,सुनीता बागेश्वर ,रमेश रामटेक ,सुधीर वासनिक ,भीमराव वासनिक रमेश कापुस्कर, डॉक्टर एन के गजभिए ,रेणुका वासनिक आजाद शत्रु वासनिक,जोटी ,वीरेंद्र शेडे भीम आर्मी अध्यक्ष, नितिन भालेकर रामनाथ बागेश्वर ,अरुण मासूरकर, एडवोकेट ऋषभ मासूरकर समस्त उपासक उपक्षिकाओं का सराहनीय सहयोग रहा।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।