सिवनी। छपारा ब्राह्मण समाज के द्वारा सनातन धर्म में भगवान विष्णु के छठवें अवतार भगवान श्री परशुराम जी का प्राकट्योत्सव अक्षय तृतीया (वैशाख शुक्ल तृतीया) दिनांक 10 मई से प्रारंभ होकर दिनांक 12 मई (वैशाख शुक्ल पंचमी) अर्थात आदि शंकराचार्य जी के प्राकट्योत्सव के दिन तक समारोह पूर्वक मनाया जावेगा।
छपारा ब्राह्मण समाज के द्वारा वरिष्ठ विप्रजनों के निर्देश एवं जिला ब्राह्मण समाज के मार्गदर्शन में पहले दिवस 10 मई दिन शुक्रवार को बैनगंगा शिव मंदिर के निकटस्थ सिद्धघाट पर अवतरण दिवस पर भगवान परशुराम जी का प्रात: 9 बजे से दोपहर तक विधिवत वैदिक पूजन अर्चन का कार्यक्रम संपन्न होगा। वहीं दूसरे दिवस 11 मई दिन शनिवार को रात्रि में श्रीराम मंदिर में सुंदरकांड का पाठ एवं तीसरे दिवस 12 मई दिन रविवार को आदि शंकराचार्य जी के जन्मोत्सव पर सायंकालीन शोभायात्रा श्रीराम मंदिर से लेकर नक्षत्र लान तक पहुंचेगी जहां पर जिले भर से जिला ब्राह्मण महासभाअध्यक्ष, पदाधिकारियों एवं विद्वान अतिथियों की उपस्थिति में धर्मसभा एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के साथ-साथ परिवार मिलन एवं सामाजिक स्नेह भोजन के साथ समाप्त होगा।
इस वृहद एवं भव्य कार्यक्रम की तैयारियों में ब्राह्मण समाज छपारा के सभी वरिष्ठजन एवं युवा प्रति दिवस नगर छपारा के प्रत्येक वार्ड एवं छपारा क्षेत्र के ही नांदिया, चमारी, डांगावानी, गुंदरई, देवरी, गणेशगंज, सादक सिवनी, बर्रा, बिचुआ, ब़डोल, बखारी, चारगांव, खैरी, केवलारी जैसे समस्त ग्रामों में निवासरत लगभग 400 से ज्यादा ब्राह्मण परिवारों से द्वार-द्वार संपर्क कर आमंत्रण के कार्य को संपन्न कर रहे हैं। ब्राह्मण समाज छपारा के अध्यक्ष एवं समस्त वरिष्ठजनों के द्वारा भीषण गर्मी में तैयारियों में जुटे कार्यकर्ताओं को साधुवाद के साथ सभी क्षेत्रीय जनों से सपरिवार आयोजन में उपस्थित होने के आमंत्रण के साथ इस धार्मिक कार्य में सहभागिता के साथ पूण्यलाभ अर्जन का निवेदन किया गया है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।