सिवनी/ केवलारी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन बिलासपुर मंडल नागपुर के जंक्शन से छिंदवाड़ा दिशा में ब्राड गेज शुरू हुए डेढ़ वर्ष होने जा रहे हैं, लेकिन लोगों की मांग और आति आवश्यक सुविधाओं की ओर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है।अनेक बार मांग करने के बाद भी रीवा-इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन को केवलारी में नहीं रोका जा रहा है।इससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि केवलारी रेलवे स्टेशन को जो सुविधा मिलना चाहिए वह सुविधा नहीं मिल पा रही है।नैनपुर से छिंदवाड़ा सेक्सन पर स्थित केवलारी स्टेशन एकमात्र ऐसा रेलवे स्टेशन है जो यात्रियों व रेक पाइंट मालवाहक के माध्यम से लाखों रुपये राजस्व रेलवे को मिल रहा है। यहां से दो पैसेंजर ट्रेनों के अलावा नागपुर शहडोल व रीवा-इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन की आवाजाही है।दोनों ट्रेनों का जनवरी तक स्टापेज नहीं था।
ब्राडगेज रेल संघर्ष समिति के ब्लाक अध्यक्ष के आग्रह पर सिवनी बालाघाट सांसद ढ़ालसिंह बिसेन ने रेल मंत्री भारत सरकार से शहडोल नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन का स्टापेज दिलवाया था।स्टापेज उदघाटन पर उपस्थित रेलवे के अधिकारियों से रीवा-इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन सहित अन्य मांगे की गई थीं।
ब्राडगेज रेल संघर्ष समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन 13 जनवरी 2024 से केवलारी में रुक रही है।इस ट्रेन पर बीते तीन महीने में लगभग 20 लाख रुपये से अधिक की राजस्व रेलवे को अर्जित हुई है।रीवा-इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन का केवलारी में स्टाप ना होने से रेलवे को आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है।नैनपुर-छिंदवाड़ा सेक्सन के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन केवलारी क्षेत्र का संपर्क चारों दिशाओं की यात्रा की संभावना का प्रमुख केंद्र बिंदु है फिर भी अधिकारियों ने केवलारी में रीवा-इतवारी के स्टापेज के लिए कोई भी हस्तक्षेप ना करके उदासीनता का परिचय दिया है।
इस साल 13 जनवरी शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन के स्टापेज के शुभारंभ पर केवलारी में उपस्तिथ अधिकारी अपर मंडल रेल प्रबंधक गोरख विश्वनाथ जगताप, वरिष्ठ मंडल प्रबंधक वाणिज्य अविनाश कुमार आनंद के साथ मंडला सांसद और केवलारी विधायक की उपस्थिति में रीवा इतवारी का स्टापेज दिलाए जाने, रैक पाइंट तक लोडेड वाहनों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाने के अलावा आरक्षण बिंडों चालू कराए जाने की मांग रखी गई थी।तीन माह बीत जाने के बाद भी ना तो रीवा-इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन का स्टापेज मिला है ना ही आरक्षण बिंडो चालू हुई है और ना ही रेक पाइंट पहुंचाने के लिए वैकल्पिक मार्ग का कोई शेड्यूल बनाया गया।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।