सिवनी। जिला मुख्यालय सिवनी से बरघाट रोड स्थित लगभग 8 किलोमीटर दूर बाघदेव बंजारी में आयोजित एक शादी समारोह में जहां हंसी-खुशी सभी शादी की तैयारी में जुटे थे। कोई वैवाहिक गीत गा रहा था, कोई बाजा बजा रहा था। कोई नृत्य कर रहा था। ऐसी खुशी के माहौल में जब नव जोड़ों के फेरों भावर की तैयारी के लिए जैसे ही हवन कुंड में अग्नि प्रज्वलित की उससे निकलने वाले धुएं के चलते पेड़ में लगी मधुमक्खियां बिफर गई।
मधुमक्खी के बिफर से वहां शादी समारोह में जुटे लोगों में जमकर भगदड़ मच गई। मधुमक्खियां काटने के लिए झुंड की झुंड दौड़ पड़ी। जिसके चलते जिसको जहां लगा वे बचने के लिए यहां-वहां भागते नजर आए। इसी बीच भारत लाल बरमैया के ऊपर मधुमक्खी इतनी ज्यादा झूम गई कि वह जमीन पर ही गिर गया और बड़ी संख्या में मधुमक्खी के काटने से वह बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसे परिजनों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये।
वहीं भारत लाल बरमैया की पुत्री ने बताया कि उनके दामाद भारत कहार भी मधुमक्खी के काटने से घायल हुए हैं। समाचार बनाए जाने तक जिला अस्पताल में मधुमक्खी के शिकार लगभग 7 लोगों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है।
मधुमक्खी के काटने से घायल हुए लोगों में अशोक मरावी पिता अच्छे लाल (54) संजय नगर बरघाट, लीला पति श्याम कुमार मरावी (54) बरघाट, शिवम मरावी पिता आकाश मरावी (18) निवासी संजय नगर बरघाट, विकास मरावी पिता श्याम कुमार मरावी (30) निवासी बरघाट भी शामिल हैं। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।
वही सूचना मिलने पर 108 वाहन के पायलट जितेश पाठे पीएमटी अनिल टेंमरे ने बताया कि जब वे घायलों को लेने घटना स्थल पहुंचे तब वहां मधुमक्खी के शिकार घायलों को उठाने व वाहन में डालने के लिए उन्हें खासी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान मधुमक्खियां भी उनके ऊपर झूमती रही।
बाघदेव बंजारी में मंदिर के समीप बने कमरे में कई लोग अंदर घुसे और मधुमक्खियां से अपनी किसी तरह से जान बचाई।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।