Breaking
15 Jan 2026, Thu

बस-बाइक की जोरदार टक्कर, जैतपुर के माता-पिता की मौत, पुत्र गंभीर

जीवित अवस्था की फ़ोटो

सिवनी। जिला मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर दूर छिन्दवाड़ा रोड स्थित मिडवे ट्रीट के सामने शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे बस और एक बाइक की जोरदार टक्कर से बाइक में सवार पति-पत्नी की जहां मौत हो गई वहीं उनके 23 वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया जहां जिला अस्पताल सिवनी में प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उन्हें नागपुर उपचार के लिए ले गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जैतपुरखुर्द (जाम) निवासी टूटू सनोडिया (45) पत्नी सरोज सनोडिया (40)  व 23 वर्षीय पुत्र रोहित सनोडिया बाइक क्रमांक MH 49 AC 0598 से मिडवे ट्रीट में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। बाइक पुत्र रोहित चल रहा था जब उनकी बाइक मिडवे ट्रीट के सामने पहुंची तभी वहां से गुजर रही श्री शिव शक्ति बस पांढुर्णा सिवनी छिंदवाड़ा बस क्रमांक एमएच 12 Z 8094 से जोरदार टक्कर हो गई।साथ ही बस के नीचे बाइक बुरी तरह फस गई।

इस दुर्घटना में पुत्र रोहित जहां गंभीर रूप से घायल हुआ वहीं उसके माता-पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार एरपा निवासी लड़की पक्ष वाले मिडवे ट्रीट में शादी समारोह आयोजित करने पहुंचे थे जिसमें उनके परिजन इस वैवाहिक कार्यक्रम में पहुंच रहे थे।

कुछ दूर तक बस में फंसी बाइक और बाइक सवारों को घसीटने के बाद जब बस का चल पाना मुश्किल हुआ तो मजबूरन बस ड्राइवर और कंडक्टर को बस रोकनी पड़ी। बस के रुकते ही बस ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। बस में बैठे यात्री ने पुलिस और एम्बुलेंस को तत्काल खबर दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस और एम्बुलेंस पहुंची।  हालाँकि तब तक दो लोग अपनी जान गवां चुके थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है वही दोनों मृतक दंपति के शव का  पोस्टमार्टम जिला अस्पताल सिवनी में किया गया।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *