सिवनी। महाविद्यालय स्तरीय शिविर हेतु शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक चयनित हुए हैं।
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा सात दिवसीय महाविद्यालय स्तरीय शिविर का आयोजन ग्राम रामनगर जिला मंडला में दिनांक 20/03/2021 से 26/03/ 2021 तक के लिए आयोजित किया गया है जिसमें शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के चार स्वयं सेवकों जिसमें पुरुष इकाई से दल नायक प्रदुम रजक के नेतृत्व में साथी स्वयंसेवक कौशल वर्मा तथा साथ ही महिला इकाई से राजेश्वरी डेहरिया एवं दीप्ति पंद्रे ने भाग लिया।
इस उपलक्ष्य में जिला समन्वयक डॉ डीपी ग्वालवंशी ने स्वयंसेवकों को बधाई दी। साथ ही उन्हें कोरोना के प्रति जागरूक तथा सजग रहने को कहा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एसके चिले तथा रासेयो पुरुष इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ गणेश मंतारे तथा महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ पूनम अहिरवार एवं वरिष्ठ स्वयंसेवक संजय सिंह बंजारा और निहाल कृष्ण मिश्रा ने चयनित स्वयं सेवकों को बधाई दी।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।