सिवनी। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत जिले में आगामी 19 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर पॉलिटेक्निक कॉलेज में ईवीएम मशीनों की कमिश्निंग की कार्यवाही जारी है। कमिश्निंग कार्यवाही की कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी क्षितिज सिंघल ने शनिवार 10 अप्रैल को पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचकर निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नवजीवन विजय, ईवीएम प्रभारी एवं अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डायत, चारों विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा सभी सेक्टर अधिकारियों की उपस्थिति रही।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।