सिवनी। कलेक्टर क्षितिज सिंघल के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब की रोकथाम को लेकर आबकारी विभाग लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में आबकारी विभाग द्वारा एक बड़ी कार्यवाही करते हुए बरघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सल्हेकला में यशवंत मर्सकोले आत्मज सहतर उम्र 46 वर्ष के रिहायशी मकान में छापा मारा गया और लगभग साठ लीटर शराब जप्त की गई और आरोपी यशवंत आत्मज सहतर के विरुद्ध उत्तर वृत्त में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम,1915 की धारा 34(1) एवं 34(2) के अंतर्गत आपराधिक प्रकरण क्रमांक 12/24 दिनाँक 08/04/2024 कायम किया है।
कार्यवाही में आबकारी सिवनी मंडल के अंतर्गत वृत सिवनी शहर, उत्तर और दक्षिण का समस्त कार्यपालिक स्टॉफ उपस्थित रहा।