Breaking
15 Oct 2025, Wed

पोस्ट ऑफिस के पास बस में चढ़े 3 लोगों ने कार में जबरन बैठाकर भैरोगंज तरफ ले गए, और,

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा देर रात हुई अंधी लूट एवं अपहरण की घटना किया चंद घण्टों में खुलासा

तीनों आरोपी गिरफ्तार, लूट की रकम व कार बरामद

घटना का विवरण- आज दिनांक 10.04.2024 के रात्रि के लगभग 01 बजे 100

डायल के इवेन्ट के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक यात्री को जो सिवनी से छपारा जा रहा था जो बस पोस्ट ऑफिस तिराहा पर माल लोड करने के लिये रूकी थी उसी समय कुछ लोग अर्टिका कार से आये और बस के बाजू में कार लगाकर उतरकर बस में बैठे यात्री की ओर देखने लगे जो उनको देखकर बस में खिड़की के पास बैठे प्रार्थी हमीद खान निवासी पायली कला छपारा नें कांच बंद कर लिया उक्त बात को लेकर कार सवार लड़को द्वारा यात्री को बोले कि तुने हमको देखकर कांच क्यों बंद किया एवं अन्य साथीयों से बोले कि इसे उतारकर नीचे लाओ और मारो।

जो बस में तीन लोग चढ़े और जबरदस्ती मारपीट कर उसे बस से नीचे उतारकर अपनी कार में बिठाकर भैरोगंज की ओर ले गये जो रास्ते में प्रार्थी से मारपीट करते आरोपीगणों द्वारा प्रार्थी से 10,000/- रूपये जबरन छीन लिये गये।

उक्त इवेन्ट को तस्दीक करने पर घटना सही होना पायी गई जो बस कण्डेक्टर से एवं अन्य साक्षीयों से पूछताछ के आधार पर घटना में प्रयुक्त अर्टिका वाहन एवं उसमें बैठे अज्ञात व्यक्तियों की सघनता एवं सक्रियता से तलाश की गई।

उक्त घटना को वरिष्ठ अधिकारीयों को इत्तला दी गई जो  पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह द्वारा घटना को तस्दीक उपरान्त निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी.डी. शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमति पूजा पाण्डे के मार्गदर्शन में घटना को गंभीरता से लेते हुए, थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपीयों एवं घटना में प्रयुक्त वाहन के पतासाजी हेतु रात्री से अथक प्रयास किये जाकर तीनों आरोपीगण, लूटी गई रकम एवं घटना में प्रयुक्त कार व आरोपीगणों के मोबाईल फोन जप्त किये गये।

नाम पता आरोपीगणः-

  1. कपिल बघेल पिता सुनील बघेल उम्र 23 साल निवासी टिकारी थाना बण्डोल हाल ईश्वर नगर सिवनी सिवनी। (पूर्व में भी आपराधिक रिकार्ड है)
  2. विजय उर्फ विज्जू पिता महेश धुर्वे उम्र 22 साल निवासी भैरोगंज, एमएलबी स्कूल के पास
  3. आदर्श सनोडिया पिता राजेन्द्र सनोड़िया उम्र 22 सल निवासी नहर रोड़ भैरोगंज सिवनी। 
  4. जप्ती मालः- 10,000/- रूपये नगद, दो एण्ड्राईड फोन, एक घटना में प्रयुक्त बेल्ट, एक अर्टिका कार क्र. MH-49-F0712

सराहनीय कार्यः- निरीक्षक सतीश तिवारी, उप निरीक्षक देवेन्द्र उइके, उनि. जयशंकर उइके, प्रधान आरक्षक जगदीश घोडेश्वर, आरक्षक नितेश राजपूत, राजू भलावी, अजय मिश्रा, नीरज कपाले, लोकेश, हेमराज।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *