Breaking
15 Oct 2025, Wed

गुम हुए मोबाइल मिले, पुलिस ने किया वितरण

सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी राकेश कुमार सिंह व्दारा गुम/चोरी मोबाइल के संबंध में वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी डी शर्मा एंव समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) को दिये गये है।

इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बरघाट ललित गठरे के व्दारा थाना प्रभारी बरघाट को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके पालन में गुम मोबाइल की ट्रेसिंग डाटा CEIR PORTAL से प्राप्त कर गुम मोबाइल में चालू संदिग्ध मोबाइल नंबर के लोगो से पूछताछ की गई जिसमें लोगो के व्दारा बताया गया कि हमें मोबाइल गिरा पडा मिला था जो कि हमारे व्दारा उपयोग में लाया जा रहा था। उक्त सभी गुम मोबाइल धारको को मोबाइल थाना जमा करने बोला गया जो कि सभी मोबाइल धारको व्दारा थाना में गुम मोबाइल लाकर जमा किया गया। उक्त गुम मोबाइल आज दिनांक 10/04/2024 को थाना परिसर में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बरघाट श्री ललित गठरे के व्दारा गुम मोबाइल के आवेदको को प्रदान किये गये। इसके पूर्व भी 03 गुम मोबाइल थाना प्रभारी महोदय मोहनीश सिंह बैस व्दारा आवेदको को प्रदान किये गये है।

जप्त मोबाइल – 06

प्रार्थी – सुरेन्द्र बघेल, ज्योति चौकसे, आलिशान बेग, आराध्या कछवाहा, रीना मानेश्वर, मोनू भैरम

माडल – REALME 4T, VIVO S1,MI NOTE 10S, VIVO Y20G, REDMI NOTE11S, ONEPLUS NORD 2 LITE

सराहनीय कार्य – थाना प्रभारी महोदय बरघाट निरीक्षक मोहनीश सिंह बैस,प्र.आर.469 संजय यादव, आर.491 लक्ष्मी चंद्रवंशी, आर.139 तरुण टेंभरे, आर.206 कमलेश ऐडे।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *